Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान संपन्न, असम में पड़े सबसे ज्यादा वोट, फिर पिछड़ गया महाराष्ट्र

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए. इस चरण में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश में 9 सीटों, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार में 5, असम की 4, पश्चिम बंगाल की 4 सीटों, गोवा की 2 व दादरा एवं नगर हवेली -दमन और दीव की सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण में सबसे अधिक वोट असम में पड़े हैं और सबसे कम वोट महाराष्ट्र में पड़े हैं.

शाम 7 बजे तक औसतन 62% मतदान

तीसरे चरण के तहत मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक शाम 7 बजे तक लगभग 62 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. असम में 75.83%, बिहार में 57.23%, छत्तीसगढ़ में 68.06%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 74.47%, गुजरात में 57.00%, कर्नाटक में 69.03%, मध्य प्रदेश में 64.49%, महाराष्ट्र में 56.37%, उत्तर प्रदेश में 57.34% और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है. यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘सपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश का संविधान बचाना’, विस्तार न्यूज से खास बातचीत में बोले धर्मेंद्र यादव

तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

बता दें कि, इस चरण में कई दिग्गजों नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. गुजरात के गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह तो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी रण में हैं. इनके अलावा मध्य प्रदेश के विदिशा से मुख्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
दिव्यांश शर्मा

देश की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 60.19 फीसदी वोटिंग

दिव्यांश शर्मा

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर शाम 5 बजे पड़े 62.28 प्रतिशत वोट

दिव्यांश शर्मा

छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

दिव्यांश शर्मा

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 60.19% मतदान

असम- 74.86%

पश्चिम बंगाल-73.93%

गोवा- 72.52%

छत्तीसगढ़- 66.87%

कर्नाटक- 66.05%

दमन और दीव- 65.23%

मध्य प्रदेश- 62.28%

बिहार- 56.01%

गुजरात- 55.22%

उत्तर प्रदेश- 55.13%

महाराष्ट्र- 53.40%

दिव्यांश शर्मा

सपा नेता शिवपाल यादव ने चुनाव को लेकर लगाया बड़ा आरोप

दिव्यांश शर्मा

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभा को PM मोदी ने किया संबोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना

दिव्यांश शर्मा

वोटिंग के बीच सोनिया गांधी ने जारी किया संदेश

दिव्यांश शर्मा

डिंपल यादव का Exclusive इंटरव्यू, बोलीं- राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं

दिव्यांश शर्मा

दिव्यांश शर्मा

दिव्यांश शर्मा

दिव्यांश शर्मा

यूपी में 10 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत मतदान

आगरा- 43.67%

आवला- 46.75%

बदायूं- 45.44%

बरेली- 45.96%

एटा- 48.93%

फतेहपुर सीकरी- 46.18%

फिरोजाबाद- 47.80%

हाथरस- 44.63%

मैनपुरी- 46.80%

संभल- 52.24%

Kamal Tiwari

400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं- लालू

Kamal Tiwari

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल में डाला वोट

Kamal Tiwari

एक्सीडेंट में खो दिए थे दोनों हाथ, पैर से वोट डालने पहुंचे दिव्यांग मतदाता अंकित सोनी

Kamal Tiwari

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी का हाई वोल्टेज ड्रामा < https://twitter.com/VistaarNews/status/1787768555565449521

Kamal Tiwari

93 सीटों पर 1 बजे तक 39.92 फीसदी वोटिंग

Kamal Tiwari

मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 44.67 मतदान प्रतिशत

Kamal Tiwari

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत वोटिंग

Kamal Tiwari

आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं

Kamal Tiwari

मैं बीजेपी में बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं

प्रतीक मिश्रा

अखिलेश-डिंपल ने सैफई में डाला वोट

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने सैफई में अपना वोट डाला.

Kamal Tiwari

मैनपुरी में BJP नेताओं पर हमला, गाड़ी में भी की गई तोड़फोड़

Kamal Tiwari

उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.12 % मतदान

Kamal Tiwari

दिग्विजय सिंह ने भोपाल में अपनी पत्नी अमृता राय के साथ डाला अपना वोट

Kamal Tiwari

मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.21 मतदान प्रतिशत

Kamal Tiwari

93 सीटों पर 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोटिंग, राज्यवार मतदान प्रतिशत

Kamal Tiwari

छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत वोटिंग

राकेश कुमार

गौतम अडानी ने डाला वोट

Kamal Tiwari

बदायूं में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' नारा लगाकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार


राकेश कुमार

बहुत अच्छा मतदान हो रहा है: लालू यादव

राकेश कुमार

अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ डाला वोट

https://twitter.com/VistaarNews/status/1787711178275275157

राकेश कुमार

यहां देखिए लाइव टीवी

राकेश कुमार

सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ डाला वोट

बारामती से राकांपा-शरद पवार उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ मतदान किया. NDA ने NCP की सुनेत्रा पवार को इस सीट से मैदान में उतारा है. वोट डालने के बाद सुप्रिया सुले ने कहा, “देश में एक सशक्त लोकतंत्र में संवधान को केंद्र में रखकर पारदर्शी तरीके से, सच को सामने रखकर चुनाव होने चाहिए. तीसरे चरण का मतदान जारी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने चाहिए यह हमारी मांग है.”

राकेश कुमार

यूपी में नौ बजे तक 16.64 फीसदी मतदान

  • आगरा में 12.74%
  • एटा में 13.16 %
  • आंवला में 11.42 %
  • फतेहपुर सीकरी में 14.00 %
  • फिरोजाबाद में 13.36 %
  • बदायूं में 12.89 %
  • बरेली में 11.59 %
  • मैनपुरी में 12.18 %
  • संभल में 14.71 %
  • हाथरस में 13.43 %
  • राकेश कुमार

    सुबह 9 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत

  • असम-10.12 %
  • बिहार-10.03%
  • छत्तीसगढ़-13.24%
  • दादर नगर हवेली-10.13%
  • गोवा-11.83%
  • गुजरात-9.87%
  • कर्नाटक-9.45%
  • मध्य प्रदेश-14.22%
  • महाराष्ट्र-6.64%
  • उत्तर प्रदेश-12.13%
  • पश्चिम बंगाल-15.13%
  • राकेश कुमार

    लातूर के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे रितेश देशमुख

    अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा के खिलाफ मैदान में उतारा है.

    राकेश कुमार

    गृह मंत्री अमित शाह ने डाला वोट

    राकेश कुमार

    रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने भी डाला वोट

    क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे के लिए वोट डाला. कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है.

    प्रतीक मिश्रा

    बंगाल के मुर्शिदाबाद में BJP-TMC के बीच झड़प

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई.

    प्रतीक मिश्रा

    एक्टर रितेश देशमुख ने लातूर में डाला वोट

    एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. यहां से भाजपा ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और कांग्रेस ने कलगे शिवाजी बंदप्पा को मैदान में उतारा है.

    प्रतीक मिश्रा

    मनसुख मांडविया बोले- मेरी कामना है 400+ से फिर एक बार मोदी सरकार बने

    केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मांडविया ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, “जब मैं वोटिंग कर रहा था मेरे मन में भारत माता की सफलता, विकसिक भारत और आम जनता के जीवन की सरलता नरेंद्र मोदी के शासन में सुनिश्चित हुई है. इसलिए मेरी कामना है कि 400+ से फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बने.”

    प्रतीक मिश्रा

    मुरैना से कांग्रेस-BSP उम्मीदवार नजरबंद

    मध्य प्रदेश के मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश गर्ग को पुलिस लाइन में नजरबंद किया गया है. विवाद की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया गया है.

    प्रतीक मिश्रा

    वीडी शर्मा ने भोपाल में डाला अपना वोट

    मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल में अपना वोट डाला है.

    प्रतीक मिश्रा

    PM मोदी ने डाला अपना वोट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें.

    प्रतीक मिश्रा

    अमित शाह वोट डालने पहुंचे

    केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात के गांधीनगर से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल वोट डालने पहुंचे.

    प्रतीक मिश्रा

    PM मोदी बोले- मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने X पर लिखा, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.”

    Exit mobile version