Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन भरे जा रहे है. इसी कड़ी में आज सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन रैली में शामिल हुए. वहीं कांग्रेस के विष्णु यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने दाखिल किया नामांकन
बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन राम साहू ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के सामने नामांकन का एक और सेट जमा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु
देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले व धरमलाल कौशिक उनके साथ उपस्थित थे. इसके पहले भी तोखन साहू नामांकन का एक सेट जमा कर चुके हैं.
कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं, इसलिए 75 साल रहने के बाद भी जनता ने नकारा – सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में नामांकन भरने बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान यह मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति प्रदेश क्या पूरे देश में अच्छी नहीं है. यही कारण है कि 75 साल रहने के बाद भी उन्हें जनता नकार रही है. बिलासपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन भरने के बाद में तारबाहर चौक पर जगन्नाथ मंगलम में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. बिलासपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वह कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के नामांकन रैली में शामिल होने के लिए निकल गए.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ दौरे पर आए किसान नेता राकेश टिकैत बोले- सरकार अगर गलत पॉलिसी लाएगी तो आंदोलन होगा
सीएम कि मौजूदगी में कांग्रेस के विष्णु यादव ने थामा बीजेपी का दामन
कांग्रेस के पार्षद और लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा में आए विष्णु यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. एक दिन पहले ही विस्तार न्यूज़ ने इस बात का खुलासा कर दिया था कि आज यानी गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं, और ऐसा ही हुआ. जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के शिव टॉकीज चौक पर जगन्नाथ मंगलम में आम सभा करने पहुंचे लोग कांग्रेस के विष्णु यादव को देखकर चौंक गए. उन्हें मंच पर स्थान दिया गया और थोड़ी ही देर में उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात भी सार्वजनिक की गई.
विष्णु यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी में वह सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करते आ रहे हैं और विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान भी टिकट न देकर कांग्रेस ने उनका अपमान किया है इसलिए ही उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण ने कहा कि अब उनकी पार्टी में दो-दो विष्णु हो गए हैं. सब मिलकर बीजेपी के पक्ष में उनके प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे और छत्तीसगढ़ का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.