Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: एक मंच पर नजर आएंगे सीएम मोहन यादव और विष्णु देव साय, चुनावी सभा का करेंगे शंखनाद

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव पास है, ऐसे में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है. वहीं सीएम विष्णु देव साय खुद मोर्चा संभाल रहे है. वहीं आज मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है. वह कवर्धा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम मोहन यादव कवर्धा में करेंगे चुनावी सभा

आज मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव कवर्धा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहाँ उनके साथ प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा साथ में  उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव सहित राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे व पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रहेंगी.

ये भी पढ़ें – हेट स्पीच के मामले में चरणदास महंत पर FIR दर्ज, पीएम को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में होगी चुनावी जनसभा

आज दोनों प्रदेशों के सीएम कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित. इस सभा में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद रहेगी. इसे लेकर बीजेपी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की.

राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल और संतोष पांडेय आमने-सामने

राजनांदगांव लोकसभा सीट से जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, तो वहीं भाजपा के वर्तमान सांसद और लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय भी मोदी की गारंटी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. राजनंदगांव लोकसभा चूंकि 15 साल मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र और गृह जिला है. इस लिहाज से देखा जाए तो भाजपा पूरे जोड़-तोड़ से संतोष पांडे को जीताने में लगी है.

Exit mobile version