Lok Sabha Election: सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के प्रेमनगर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज चुनावी सभा को सम्बोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है, साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को भी जनता को बताया.
बीजेपी ने आदिवासी विकास के लिए काम किया – सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है, कांग्रेस ने आदिवासियों को बंधुआ मजदूर समझकर काम किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आदिवासी समाज के विकास के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया और इस मंत्रालय का बजट छत्तीसगढ़ राज्य के बजट के बराबर है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया तो राष्ट्रपति भी आदिवासी वर्ग से बनाया गया है.
कांग्रेस और भूपेश बघेल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही लेकिन रेत, कोयला, महादेव एप से लेकर गोबर खरीदी तक में घोटाला किया गया, जिसकी जांच की जा रही है. यहां तक की पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ केस तक दर्ज है. वहीं भ्रष्टाचार में शामिल कई अफ़सर जेल में हैं. कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ झूठ बोलने व लूटने का काम किया है. कांग्रेस जब सरकार में थी, तो कांग्रेस के नेता पैसे के पीछे हाय-हाय करते रहते थे.
बीजेपी सरकार के रहते बंद नहीं होगी महतारी वन्दन योजना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रमित कर रहें हैं कि महतारी वन्दन योजना बंद हो जाएगी, लेकिन यह योजना तब तक बंद नहीं होगी ज़ब तक भाजपा की सरकार रहेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में धान का बोनस देने, धान का अतिरिक्त राशि देने का वादा भी पूरा किया गया है, 18 लाख पक्के मकान स्वीकृत हैं और मोदी सरकार बनने पर 3 करोड़ नए मकान पास किये जाएंगे. इसके बाद कोई भी परिवार कच्चा मकान में नहीं रहेगा.
बता दें कि सीएम साय की मौजूदगी में कई लोगों ने भाजपा प्रवेश किया और इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सरगुजा संभाग में भाजपा को 14 विधानसभा में जीत मिली तो यहां से मुख्यमंत्री के साथ तीन मंत्री भी बनाए गए हैं, ठीक उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी चिंतामणि महाराज को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं.