Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने डाला वोट, बोले- हारने वाली है बीजेपी

Chhattisgarh News

कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय

Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में मतदान जारी है, लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने भारत माता स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला है, साथ उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला है.

हारने वाली है बीजेपी – विकास उपाध्याय

वोट डालने के बाद विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने विस्तार न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ लोग इस बार वोट कर रहे हैं, आठ बार के विधायक होने के बावजूद साड़ी और पैसा बांट रहे हैं बीजेपी हारने वाली है.

ये भी पढ़ें- श्री रावतपुरा सरकार जी महाराज ने धनेली पोलिंग बूथ पर किया मतदान, सेल्फी प्वाइंट पर खिंचाई फोटो

विकास उपाध्याय और बृजमोहन के बीच मुकाबला

रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने आठ बार के विधायक और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा है. इधर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने रायपुर पर पूरा जोर लगा दिया है. रायपुर लोकसभा सीट बीजेपी की मजबूत सीट मानी जाती है, लेकिन कांग्रेस भी इस बार यहां जोर आजमाइश कर रही है.

इन सात सीटों पर आज मतदान

तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है. तीसरे चरण का अब मतदान शुरू हो चुका है.

Exit mobile version