Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा का PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद, रोते-बिलखते बोलीं- छोड़ दूंगी पार्टी

Chhattisgarh News

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा

Lok Sabha Election: कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद की खबर है. मामला मंगलवार का बताया जा रहा है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हो गया. कहा जा रहा है कि राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ.

राधिका खेड़ा का रोते-बिलखते वीडियो हुआ वायरल

PCC संचार प्रमुख से विवाद की खबरों के बीच राधिका खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते-बिलखते कह रही है कि “मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई. मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी छोड़ दूंगी”. बता दें कि उन्होंने ये बात रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में कही है.

ये भी पढ़ें- सरगुजा में जीत के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने लगाया जोर, 3 मई को प्रियंका गांधी तो 4 को जेपी नड्डा करेंगे सभा

राधिका खेड़ा बोलीं- करूंगी खुलासा

इस विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है. पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा- करूंगी खुलासा.

बता दें कि विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने प्रदेश महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैदू से की शिकायत की. आश्वासन नहीं मिलने से राधिका खेड़ा नाराज है, सूत्रों के मुताबिक अब कांग्रेस नेताओं के बीच हुए विवाद को लेकर आलाकमान से शिकायत करेंगी.

राधिका खेड़ा के वायरल वीडियो बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने दी प्रतिक्रिया

राधिका खेड़ा के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का ने कहा कि – खुलासा होने दो वीडियो का, कांग्रेस में कुछ भी हो सकता है. दूसरी बात यह है, कि कांग्रेस छोड़ने की होड़ लगी है, इसमें नया क्या है, जो ट्रेडिशनल चल रहा है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित नहीं है. जिस राज्य में सरकार है, कांग्रेस वाहा लोग सुरक्षित नहीं है. वहीं उन्होंने कांग्रेस के बोरेबासी दिवस पर कहा कि भूपेश बघेल को कुरुदडीह मे बासी दिवस मनाना चाहिए.

Exit mobile version