Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में हुए शामिल, गाजियाबाद से लड़ सकते हैं चुनाव

Lok Sabha Election 2024

आरकेएस भदौरिया भाजपा में हुए शामिल (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया ने राजनीति में एंट्री कर ली है. रविवार, 24 मार्च को भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व बीजेपी बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए.

बता दें कि आरकेएस भदौरिया उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह तहसील के रहने वाले हैं. वह 30 सितंबर 2019 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक 23वें वायुसेना प्रमुख के पद पर रहे. भदौरिया ने भारत को राफेल जेट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बता दें कि वह उस टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जो फ्रांस के साथ विमानों के लिए बातचीत कर रही थी.

गाजियाबाद से लड़ेंगे चुनाव!

पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह गाजियाबाद सीट से सांसद हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी वीके सिंह की जगह भदौरिया को गाजियाबाद से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. बता दें कि बीजेपी अबतक 291 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, यूपी की गाजियाबाद सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

ये भी पढ़ेंः बीएसपी ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, मलूक नागर का बिजनौर से कटा पत्ता, आजम के गढ़ में इस मुस्लिम चेहरे को उतारा

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद क्या बोले भदौरिया?

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अद्भुत नेतृत्व’ और ‘अद्वितीय दूरदर्शिता’ से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प लिया है और इस दिशा में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा कदम भी उठा रहे हैं. भदौरिया ने कहा, “मैंने भारतीय वायुसेना की सेवा चार दशकों तक की, लेकिन मेरी सेवा का सबसे अच्छा समय बीजेपी सरकार के नेतृत्व में पिछले 8 साल थे.”

यूपी में कब-कब होगी वोटिंग?

Exit mobile version