Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: 15.5 करोड़ की मालकिन, लाखों के गहने, पति अखिलेश के पास नहीं कोई कार… डिंपल यादव के एफिडेविट से सामने आई डिटेल

डिंपल यादव

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव दोबारा चुनावी मैदान में उतरी हैं. उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन फॉर्म जमा कराया. इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव मौजूद रहें. नामांकन फॉर्म के साथ जमा कराए गए एफिडेविट में डिंपल यादव ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है.

एफिडेविट के मुताबिक, डिंपल यादव की संपत्ति अभी 15 करोड़ 50 लाख रुपये के आसपास है. उनके पास 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. वहीं, 5,72,447 रुपये नकद पड़े हैं. बता दें कि डिंपल यादव के पास 2774.674 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट हीरे (मूल्य लगभग 59 लाख 76 हजार 687 रुपये) हैं.

ये भी पढ़ेंः BSP का बड़ा एक्शन, पार्टी के उम्मीदवार को किया निष्कासित, लगे थे ये आरोप

डिंपल यादव के एफिडेविट से उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की संपत्ति का भी पता चला है. अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति और 9.12 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति है. वहीं, उनके पास 25,61,804 रुपये कैश रखे हैं. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि दोनों पति-पत्नी के पास कोई कार नहीं है.

भाजपा ने जयवीर सिंह को बनाया उम्मीदवार

मैनपुरी से भाजपा ने जयवीर सिंह और समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. 2022 में मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 6,18,120 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 3,29,659 वोट मिले थे. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से मुलायम सिंह यादव ने जीत का परचम लहराया था. उनके निधन के बाद मैनपुरी में उपचुनाव हुआ था.

Exit mobile version