Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘न बहन के हुए, न जीजा के…’, CM मोहन यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज, रायबरेली-अमेठी को लेकर कह दी बड़ी बात

CM मोहन यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. शनिवार को गुना लोकसभा सीट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

सीएम मोहन यादव ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कांग्रेस-सपा के गढ़ में सेंध लगाई थी, लेकिन राहुल गांधी ने अपनी बहन के इलाके में ही सेंध लगा दी. सीएम यादव ने कहा कि राहुल ने अपनी बहन का अधिकार छीनकर रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है.

ये भी पढ़ेंः ‘औरंगजेब ने जज़िया कर लगाया था और आज कांग्रेस…’, गुना में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- यहां कमल खिलना तय

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर कही ये बात

बता दें कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लगातार अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने यहां से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दे दिया. वहीं, अब इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, ‘राहुल के जीजा ने पूरे उत्तर प्रदेश में पोस्टर लगाए थे कि मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं… ये अपने जीजा के भी नहीं हुए.’

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ FIR, इमरती देवी की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

जीतू पटवारी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “जीतू पटवारी का एक महिला के प्रति शब्दों का चयन कांग्रेस पार्टी की मानसिकता दर्शाता है. भाजपा, नारी शक्ति के समक्ष शीश झुकाकर नमन करती है. गुना में नारी शक्ति एवं जनता का जो आशीर्वाद प्राप्त हुआ, इससे स्पष्ट है कि नारी शक्ति का अपमान करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी और भाजपा विजय का नया इतिहास रचेगी.”

Exit mobile version