Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: यादव समाज के अपमान वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय बोले- यह आरोप गलत, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

Chhattisgarh News

सीएम विष्णु देव साय

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे है. चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे है. वहीं रायगढ़ प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के नामांकन रैली में शामिल होने जा रहे सीएम विष्णु देव साय ने यादव समाज के अपमान वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

यादव समाज के अपमान वाले बयान पर सीएम बोले – यह आरोप गलत, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के नामांकन रैली में शामिल होंगे. रायगढ़ जाने के दौरान उन्होंने यादव समाज के अपमान करने वाले बयान पर कहा कि यह गलत आरोप है, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इससे पहले भी आप लोग देखे होंगे कि हमारे कुछ स्टेटमेंट को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है, इस तरह से यह भी है, हमने यादव समाज पर कुछ नहीं कहा है.

ये भी पढ़ें – 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएगी प्रियंका गांधी, राजनांदगांव और कांकेर में करेंगी चुनावी सभा

सीएम ने देवेन्द्र यादव को लेकर दिया था ये बयान

बता दें कि हाल ही में बिलासपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देवेंद्र यादव को लेकर बयान दिया था. सीएम साय ने कहा, “कांग्रेस में संसद के प्रत्याशी बड़े-बड़े लठैत हैं. आपके बिलासपुर का कांग्रेस प्रत्याशी भी बड़ा लठैत है.” उनके इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने बीजेपी पर यादव समाज के अपमान का आरोप लगाया है.

कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर सीएम ने कसा तंज

कांग्रेस ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट X  पर पीएम मोदी का एक वीडियो जारी कर लिखा है कि – ‘तेरी मर्ज़ी’ नहीं चलेगी. इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी जी की मर्जी कहा चलती है, जो संकल्प पत्र बना उसके लिए सुझाव पुरे देश से माँगा गया. ये तो पूरे देश की मर्जी है.

 

Exit mobile version