Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएगी प्रियंका गांधी, राजनांदगांव और कांकेर में करेंगी चुनावी सभा

Chhattisgarh News

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तारीख पास आते ही कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है. प्रियंका गांधी अपने दौरे के दौरान राजनांदगांव और कांकेर में जनसभा को संबोधित करेंगी.

राजनांदगांव और कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 अप्रैल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएगी. इस दौरान प्रियंका गांधी दो लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगी. अपने दौरे के दौरान प्रियंका गांधी पहले राजनांदगांव और उसके बाद कांकेर में जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी राजनांदगांव से प्रत्याशी भूपेश बघेल और कांकेर से प्रत्याशी वीरेश ठाकुर के पक्ष में सभा करेंगी.

ये भी पढ़ें – दस साल विधायक रहने वाले चिंतामणि महाराज की 18 गुना बढ़ी संपत्ति, लखपति से बन गए करोड़पति

राजनांदगांव में भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय के बीच मुकाबला

राजनादगांव लोकसभा हमेशा से ही छत्तीसगढ़ सहित देश का सबसे हॉट सीट माना जाता है. राजनांदगांव लोकसभा में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमे वर्तमान में कांग्रेस के पांच और भाजपा के तीन विधायक शामिल है. राजनादगांव लोकसभा से वर्तमान सांसद संतोष पांडे पर भाजपा ने भरोसा जताया है. वहीं राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है, दोनों ही प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जहां व्यस्त है.

कांकेर में विरेश ठाकुर और भोजराज नाग आमने-सामने

कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बिरेश ठाकुर को टिकट दिया है. उनके सामने चुनाव मैदान में बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग हैं. कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार कांकेर लोकसभा सीट से बिरेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बिरेश ठाकुर को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त वे 6 हजार 954 वोट से भाजपा प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे.

Exit mobile version