Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में लगातार दिग्गज नेताओं का दौर जारी है. इन नेताओं में न सिर्फ प्रदेश के बल्कि केंद्र में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वालर नेता भी शामिल है. इसी कड़ी में आज राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला राजनांदगांव पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार किया, वहीं प्रेस वार्ता भी ली. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं भाजपा को धर्म की राजनीति करने वाला बताया.
भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है – राजीव शुक्ला
राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि एक गीत में भवानी शब्द लिख दिया तो निर्वाचन आयोग ने उसे हटाने के लिए कह दिया लेकिन यहां भाजपा ने जगह-जगह राम के पोस्टर लगा रखे हैं, खुलेआम धर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस पर चुनाव आयोग को कोई आपत्ति नहीं है. उस पर सभी चुप बैठे हैं, इसलिए कांग्रेस शिकायत कर रही है, भाजपा धर्म के नाम का इस्तेमाल कर रही है, हिंदू-मुस्लिम करवा रही है लोगों को घुसपैठिया बोल रही है. माइनॉरिटी के चाहे जैन हो, चाहे फारसी हो सभी को घुसपैठिया बोल रहे हैं. चुनाव आयोग भाजपा के किसी भी काम पर सवाल नहीं उठा रही है. वही उद्धव ठाकरे ने एक शब्द कह दिया उसे हटाने के लिए कह दिया गया. कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए योजनाएं रखी है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में PM Modi की रैली, बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची सभास्थल
पहले चरण के मतदान में बीजेपी हार रही है
पहले चरण के जो मतदान हुआ 102 सीटों पर उसमें भाजपा पूरी तरीके से हारी है, यह रिपोर्ट है. ना यूपी से उन्हें वोट मिले ना कहीं से उन्हें सीट मिल रही है. इंदिरा गांधी के शासनकाल में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं बीजेपी ने पाकिस्तान के मामले में क्या किया है? बीजेपी के 10 साल के शासनकाल में बेइंतहा महंगाई बड़ी है बेहतर रोजगार बड़ी है, 2014 के चुनाव में जब यह महंगाई के मुद्दे को लेकर आए थे तो इन्होंने वादा किया था कि पेट्रोल ₹40 में बाइक और डीजल ₹30 में बिकेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इन्होंने कहा था खाने-पीने की चीज सस्ती कर दी जाएंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ इन्होंने कहा था कि डॉलर के मुकाबले रुपया 40 में आ जाएगा लेकिन वह 85 में पहुंच गया.
दोनों प्रत्याशी कर रहे प्रचार
राजनागांव में लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है, वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेता भी अपने पक्ष के उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपना दमखम दिखाने अब सियासी रण में कूद चुके हैं, इसलिए लगातार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के कद्दावर नेता सन्तोष पांडेय के लिए जमकर कैम्पेनिंग कर रहे हैं.