Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: रेप, हत्या… चौथे चरण के 360 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

चौथे चरण के 360 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं दर्ज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 1710 से अधिक उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. इनमें से 360 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के अनुसार, 1710 में से 274 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (IPC- 302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. वहीं, 50 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इन 50 में से 5 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर रेप (IPC-376) से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले?

चौथे चरण में एआईएमआईएम के 3 में से 3, शिवसेना के 3 में से 2, भारत राष्ट्र समिति के 17 में से 10, बीजू जनता के 4 में से 2, भाजपा के 70 में से 32, कांग्रेस के 61 में से 22, वाईएसआरसीपी के 25 में से 9, टीडीपी के 17 में से 6, शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के 4 में से एक, टीएमसी के आठ में से 2, समाजवादी पार्टी के 19 में से 4 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

संवेदनशीन निर्वाचन क्षेत्र

ADR के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 96 में से 58 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है, जहां तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सबसे कम तो असम में रिकॉर्ड तोड़ मतदान… तीसरे चरण में 2019 से कम रही वोटिंग

अधिकतम संपत्ति वाले उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं. वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेलुगु देशम पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं. रेड्डी तेलंगाना के चेवेल्ला से भाजपा उम्मीदवार हैं.

Exit mobile version