Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘…रोहिंग्या घुसपैठियों को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की दे रखी है परमिशन’, बंगाल में TMC पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election

TMC पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election: देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में वह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के रायगंज पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.

‘बंगाल के भविष्य को दांव पर लगा दिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बंगाल की डेमोग्राफी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की परमिशन दे रखी है. पीएम मोदी ने कहा, “उन्हें ये लोग संरक्षण देते हैं. इन लोगों ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए बंगाल के भविष्य को दांव पर लगा दिया है.”

पीएम मोदी ने संदेशखाली की घटना को लेकर भी पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, “ममता दीदी की सरकार में हमारी बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. संदेशखाली की घटना ने पूरे देश और दुनिया को दहला दिया है. हमारी बहन बेटियों के साथ टीएमसी के लोग खुलेआम अत्याचार करते थे…”

बता दें कि पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके बाद से ये मामला देशभर में गरमाया हुआ है.

ये भी पढ़ेंः ‘खुद अंबेडकर भी नहीं बदल सकते संविधान’, लालू यादव के बयान पर PM Modi ने किया पलटवार

‘गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है…’

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं. लेकिन, बंगाल की तृणमूल सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है.

Exit mobile version