Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के CM मोहन यादव रहे मौजूद; बोले- बहन की प्रचंड मतों से विजय सुनिश्चित

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे. वहीं, नामांकन के बाद स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है. दूसरी ओर सीएम यादव ने कहा कि जनता के असीम प्रेम और स्नेह की वर्षा से बहन स्मृति ईरानी की प्रचंड मतों से विजय सुनिश्चित है.

भाजपा की जीत, परिवारवाद की हार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूरा देश मोदी मय है और निश्चित रूप से स्मृति ईरानी इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ेंगी. उन्होंने कहा, ‘जनता के असीम प्रेम और स्नेह की वर्षा से बहन की प्रचंड मतों से विजय सुनिश्चित है. आदरणीय बहन को ऐतिहासिक विजय की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं.’

सीएम यादव ने X पर लिखा, ‘अमेठी में सुनिश्चित है- भाजपा की जीत, परिवारवाद की हार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमेठी की जनता जनार्दन ने परिवारवाद को नकारकर विकास को अपनाया है; जिसका सुपरिणाम है कि आज अमेठी संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए सेवा, सुशासन और तीव्रतम विकास का प्रतीक बनकर उभर रहा है…”

ये भी पढ़ेंः ‘कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया’, जनसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ये चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा

नामांकन के बाद स्मृति ईरानी ने कही ये बात

वहीं, अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित, भाजपा की प्रत्याशी के नाते अमेठी की सेवा में आज मैंने अपना नामांकन भरा है… यह वो क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव की दृष्टि से अपना प्रत्याशी दे रहे हैं… मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने पुन: मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया.”

 

Exit mobile version