Vistaar NEWS

‘सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं…’, तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने पुलवामा हमले पर उठाए सवाल, बोले- क्यों IB और RAW का इस्तेमाल नहीं किया गया?

CM रेवंत रेड्डी

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेवंत रेड्डी ने पुलवामा हमले पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के बाद भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक के नाम का राजनीतिक फायदा उठाया. साथ ही रेड्डी ने सर्जिकाल स्ट्राइक पर भी सवाल उठा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सीएम रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को ताज कृष्णा होटल में फ्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. रेड्डी ने पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस फेलियर करार देते हुए कहा है कि भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाया था.

ये भी पढ़ेंः भरतनाट्यम, महानुष्ठान, नौ गज की साड़ी में महिलाएं, तिलक टोपी में पुरुष… ऐसे होगा वाराणसी में PM Modi का स्वागत

मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए रेड्डी ने कहा, “आईबी-इंटेलिजेंस नेटवर्क क्या कर रहा था? पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक का आपने फायदा उठाया. पुलवामा हमला क्यों हुआ? क्यों होने दिया? क्यों आईबी और रॉ का इस्तेमाल नहीं किया गया? सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं हुआ, हमें नहीं पता है. किसी को इस बारे में नहीं पता है.”

 

 

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस की तरफ से बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार को घेरा था.

40 जवान हुए थे शहीद

पुलवामा हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर पुलवामा जिले के लेथापोरा में एक वाहन-जनित आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था. इस हमले में 40 भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर्मियों के साथ-साथ अपराधी आदिल अहमद डार की मौत हो गई थी. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने हमले के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को दोषी ठहराया, जबकि पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और इससे किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया. इस हमले ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को गंभीर झटका दिया, जिसके परिणामस्वरूप 2019 में भारत-पाकिस्तान सैन्य गतिरोध हुआ था.

Exit mobile version