Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘जो देश की जनता से कहता था डरो मत, वो खुद डर गया’, रायबरेली से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

Lok Sabha Election

आचार्य प्रमोद कृष्णम (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी हमले जारी है. भाजपा ने राहुल गांधी पर डर के मारे अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी से लड़ना चाहिए था.

रायबरेली से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है. कृष्णम ने कहा, “राहुल गांधी को अमेठी से लड़ना चाहिए था. अमेठी से भागने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पूरे देश में ये संदेश जाएगा कि जो आदमी रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देता था, रोज अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और देश की जनता से कहता था कि डरो मत, वो खुद डर गया. मुझे लगता है कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है.”

ये भी पढ़ेंः क्या हार के बाद गांधी परिवार का अमेठी से हुआ मोहभंग? जानिए राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की Inside Story

अमेठी से चुनाव हार गए थे राहुल गांधी

2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटखनी दी थी. उन्हें, 4,68,514 वोट मिले थे. वहीं, राहुल गांधी को 4,13,394 वोट मिले थे. इससे पहले 2014, 2009 और 2004 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी जीत दर्ज की थी.

 

Exit mobile version