Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. इसके साथ ही जिन्हें उम्मीदवार बनाया गया है, वे उम्मीदवार भी अलग-अलग तरीके से जनता के बीच जा रहे हैं. ऐसे में आज हम छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट की बात करेंगे कि इस लोकसभा में कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. जानिए दुर्ग लोकसभा सीट की जातिगत समीकरण क्या कहता है?
दुर्ग सीट में विजय बघेल और राजेन्द्र साहू के बीच मुकाबला
दुर्ग लोकसभा सीट में दो जिले आते हैं, जिनमें दुर्ग और बेमेतरा जिला शामिल है. दुर्ग लोकसभा सीट में 9 विधानसभा सीटें आती है, जिनमें दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर, अहिवारा, पाटन, वैशाली नगर, साजा बेमेतरा, नवागढ़ विधानसभा शामिल है. दुर्ग जिले से 6 विधानसभा आती है वहीं बेमेतरा जिला से तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा के विधायक है, वहीं दो सीटों पर कांग्रेस के विधायक काबिज है. दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से एक बार फिर विजय बघेल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना कर चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने पिछली बार की उम्मीदवार को बदलकर इस बार राजेंद्र साहू को चुनावी मैदान में उतारा है.
इस बार 12 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरे
दुर्ग लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की बात करें तो नाम वापसी के बाद अब दुर्ग लोकसभा सीट में 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. जिनमें 12 उम्मीदवार निर्दलीय है, वहीं 13 उम्मीदवार राजनीतिक पार्टी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरे हैं. दुर्ग लोकसभा सीट की बात करे तो यहां कुल मतदाता लगभग 20 लाख 90 हजार मतदाता है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. दुर्ग लोकसभा सीट के लिए 7 मई को मतदान होगा.
जानिए दुर्ग सीट का अबतक का समीकरण
दुर्ग लोकसभा सीट पर 1996 के बाद से ही बीजेपी कब्जा रहा था. इस सीट पर कांग्रेस कुल मिलाकर 10 बार लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही है. छह बार भाजपा अपना उम्मीदवार जीताने में सफल रही है. इस क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे चंदूलाल चंद्राकर केंद्र में मंत्री भी रहे. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. जानेमाने पत्रकार थे. चंद्राकर कुर्मी समाज से थे. इस लोकसभा सीट पर कुर्मी राजनीतिक तौर पर ज्यादा सजग हैं.
चुनावी मैदान में हैं ये उम्मीदवार
दुर्ग लोकसभा सीट से 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं जिनमें दिलीप रामटेके बहुजन समाज पार्टी से, राजेन्द्र साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस से, विजय बघेल भारतीय जनता पार्टी से, डॉ. अंजु केमे एकम सनातन भारत दल, पुष्पा मैरिसा आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से यशवंत सीताराम साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से
राकेश साहू न्यायधर्मसभा पार्टी से, विकास शर्मा लोकशाही एकता पार्टी से, शीतकरण महिलवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), शंकर ठाकुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, श्याम सुन्दर साहू लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी से सविता शैलेन्द्र बंजारे शक्ति सेना (भारत देश) से सुखदेव टंडन राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं
वह दुर्ग लोकसभा सीट से ही 12 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं जिनमे अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण जोशी, अली हुसैन सिद्दीकी, अशोक जैन, खिलानंद जसपाल, ध्रुव कुमार सोनी उर्फ लंगूर सोनी, बलदेव साहू, भागबली सिवारे, भानुप्रताप चतुर्वेदी, सन्तोष कुमार मारकन्डे, हरिचंद ठाकुर, डॉ. हरिशचन्द्र साहू दुर्ग लोकसभा सीट से दावेदारी किए हैं.