Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘समय खड़ा है सामने…’ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का सोशल मैसेज वायरल, लोगों से खास अंदाज में की वोट देने की अपील, Video

आशुतोष राणा (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. तमाम सियासी दल जनता को लुभाने का प्रयास रहे हैं. इस बीच मशहूर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह आलोक श्रीवास्तव की कविता के जरिए लोगों से वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें आलोक श्रीवास्ताव की कविता:-

“समय खड़ा है सामने जो कह रहा है लौट कर
समय खड़ा है सामने जो कह रहा है लौट कर
तू वोट कर-तू वोट कर-तू वोट कर

ये मूल मंत्र यंत्र का
ये मंत्र लोकतंत्र का
ये देश हित का सूत्र है
तू देश हित में वोट कर
तू वोट कर-तू वोट कर-तू वोट कर

ये फर्ज रहे ध्यान में
लिखा है संविधान में
अगर कोई भी बात तेरा मन गई को चोट कर
तो वोट कर-तो वोट कर-तो वोट कर

यह प्रश्न तेरे बल का है
सवाल तेरे कल का है
ये प्रश्न तेरे बल का है
सवाल तेरे कल का है

समय ये फैसला का फिर से आ गया है लौट कर
तू वोट कर-तू वोट कर-तू वोट कर

दिशा बदल दशा बदल
दिशा बदल दशा बदल
या फिर उसी दिशा में चल
तुझी में सिद्धियां है सब
तू बज्र है तू चोट कर
तू वोट कर-तू वोट कर-तू वोट कर

ये लोक हित का पर्व है
ये पर्व तेरा गर्व है
अलख जगा कलम उठा
कलम उठा कर नोट कर
तू वोट कर-तू वोट कर-तू वोट कर

ये फर्ज तू निभाएगा कि वोट देने जाएगा
ये फर्ज तू निभाएगा कि वोट देने जाएगा
कसम उठा बटन दबा बटन दबाकर वोट कर
तू वोट कर-तू वोट कर-तू वोट कर”

ये भी पढ़ेंः एमपी में कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी, फिर भी हाईकमान ने पद से नहीं किया मुक्त… पूर्व विधायक दीपक और पूर्व सांसद राजूखेड़ी अब भी प्रदेश उपाध्यक्ष

देश में सात चरणों में डाले जाएंगे वोट

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं, मतगणना चार जून को होगी. सियासी दलों ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Exit mobile version