Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: वरुण गांधी के हाथ फिर रह गए खाली! बीजेपी ने यूपी के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये नाम शामिल

Lok Sabha Election

बीजेपी ने यूपी के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. देश में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. सभी राजनीतिक दल जोरों-शोरों से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित 40 नेताओं के नाम हैं.

वरुण गांधी को नहीं मिली जिम्मेदारी

वरुण गांधी को बीजेपी लगातार झटके दे रही है. पहले पार्टी ने पीलीभीत से गांधी का टिकट काट दिया. वहीं, अब उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह नहीं मिल पाई है. बीजेपी ने योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी ने पीलीभीत लोकसभा सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. हालांकि, पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है.

ये भी पढ़ेंः पीलीभीत में BJP के लिए मुसीबत बन सकते हैं वरुण गांधी, दशकों से इस सीट पर रहा है परिवार का वर्चस्व

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मिली यूपी की जिम्मेदारी

देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे.

यूपी में कब-कब होगी वोटिंग?

Exit mobile version