Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव से बनाई दूरी, 2019 में रायपुर के 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने नहीं किया था मतदान

Chhattisgarh News

प्रतीकात्मक चित्र

Lok Sabha Election: देश में 7 मई को तीसरे चरण के लिए चुनाव होना है, वहीं छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा. लेकिन गिरता मतदान प्रतिशत चिंता का विषय बना हुआ है. इसके अलावा आपको यह जानकर भी हैरानी होगी की राजधानी रायपुर में ही 6 लाख से ज्यादा लोग मतदान नहीं करते हैं. आखिर इसके पीछे क्या वजह है? कि लोग मतदान नहीं करते है.

रायपुर के 6 लाख से ज्यादा मतदातों ने नहीं किया मतदान

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. पहले और दूसरे चरण में बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर समेत चार सीटों पर मतदान हुए हैं. तीसरे चरण में 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. ऐसे में सबसे बड़ी चिंता वोट प्रतिशत को लेकर है. अगर रायपुर लोकसभा 2019 के चुनाव प्रतिशत को देखा जाए तो इस साल 13 लाख 96 हजार 250 मतदाताओं ने मतदान किया था, और 6 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान नहीं किया था. इस बार निर्वाचन आयोग इस वोट प्रतिशत को लेकर चिंतित है.

देखिए पिछले कुछ सालों के वोटिंग के आकड़ें

2019 लोकसभा चुनाव रायपुर में 68 फीसदी वोटिंग
2014 लोकसभा चुनाव रायपुर में 65 फीसदी वोटिंग.
2009 लोकसभा चुनाव रायपुर में 47 फीसदी वोटिंग

बड़ी आबादी नहीं करती वोटिंग
2019 में 32 % ,  2014 में 35 % , 2009 में 53 % लोगों ने नहीं किया मतदान.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में मसीही समाज के 500 से अधिक लोगों ने थामा बीजेपी का दामन, प्रेम प्रकाश पांडेय ने पार्टी में कराया शामिल

2023 विधनसभा चुनाव में रायपुर का  वोटिंग प्रतिशत 

1. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 52.11%
2. रायुपर ग्रामीण विधानसभा में 53.08%
3.रायपुर पश्चिम सीट पर 54.68%
4. रायपुर उत्‍तर विधानसभा सीट पर 54.5%

मतदाताओं को जागरूक करने प्रशासन चला रही मुहीम

छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए दो चरणों की चुनाव में वोट प्रतिशत अच्छा देखने को मिला है, लेकिन आगामी मतदान के लिए मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि 7 मई को तापमान 44 डिग्री के आसपास रहेगा. ऐसे में निर्वाचन आयोग की चिंता फिर बढ़ गई है और नए-नए प्रयास किया जा रहे हैं, खास करके रायपुर के वोट प्रतिशत सुधारने के लिए नई पहल की जा रही है. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से तमाम राजधानी के बड़े चौक चौराहा पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

वोट प्रतिशत बढ़ने और कम होने से फायदे नुकसान की बात राजनीतिक पार्टियां  जरूर करती हैं, लेकिन इन सब के बीच यही कोशिश की जा रही है, कि मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाया जाए. अधिक से अधिक वोट हो इसके लिए राजनीतिक पार्टियां भी लोगों से वोट करने की अपील करती नजर आ रही.

Exit mobile version