Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: सूरजपुर के गांव में रेलवे ने अंडरब्रिज नहीं बनाया तो 20 किमी दूर हुआ खेत, गांववालों ने किया मतदान का बहिष्कार

Chhattisgarh News

गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

Lok Sabha Election: सूरजपुर जिले के करंजी पंचायत में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि उनके गांव से रेल लाइन गुजरी लेकिन रेलवे लाइन के उस पार उनके खेत हैं, जहां से आने जाने के लिए अंडर ब्रीज का निर्माण रेलवे द्वारा नहीं किया गया. इसके कारण उन्हें 20 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर अपने खेतो तक जाना पड़ता है. वे अपना दर्द क्षेत्रीय विधायक और सांसद को पहले कई बार बता चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया और इसके लिए यहां के मतदाताओं ने तख्ती लेकर रैली निकाली है.

करंजी के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

करंजी पंचायत की जनसंख्या तीन हजार है, जहां 95 प्रतिशत किसान हैं. इन किसानों का कहना है कि ज़ब रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा था तब कहा गया था कि खेती करने के लिए खेतों तक आने-जाने के लिए अंडरब्रिज का निर्माण किया जायेगा, लेकिन अब भुला दिया गया है, और अफ़सर इस पर कोई सार्थक जवाब नहीं दे रहें हैं. और न ही नेता मंत्री कोई पहल कर रहें हैं. इसलिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार करने के लिए रैली निकाली है. यहां के ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को भी आवेदन दे चुके हैं. उन्हें अपने खेतो तक जाने के लिए ग्राम झुमरपारा नावापारा, राई, दतिमा, खरसुरा होते हुये लगभग 20 किलोमीटर चलना पड़ता है. वहीं ब्रीज नहीं होने के कारण मवेशी कई बार ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं तो लंबी दूरी तय करने की वजह से उन्हें यहां खेती करना महंगा पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने रायपुर में चलाया ऑटो रिक्शा, बृजमोहन अग्रवाल के लिए मांगा वोट

गांवों में लगे मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर

सूरजपुर जिले के ही रामानुजनगर क्षेत्र के सोनपुर के मतदाताओं ने भी गांव में मतदान बहिष्कार का पोस्टर लगाया है और इसकी वजह जमीन संबधी मामले का निपटारा नहीं होने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जमीन का पट्टा जारी किया गया है, लेकिन वह आन लाइन नहीं किया गया है और उनकी समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है. इसलिए वे वोट नहीं करेंगे. बता दें सरगुजा संभाग में राजस्व के हजारो मामले राजस्व अदालतो में लंबित हैं और तेजी से निराकरण नहीं होने से लोगों में गुस्सा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री ने राजस्व के मामलो का तेजी से निराकरण का निर्देश कई बार दिया है.

Exit mobile version