Lok Sabha Election: रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रूबरू कार्यक्रम में भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव ने प्रेस को सम्बोधित किया. इस दौरान योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी बात को प्रेस के सामने रखा.
राम के नाम पर वोट मांग रही बीजेपी – योगेंद्र यादव
इस दौरान योगेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है. भाजपा 10 साल सरकार चलाने के बाद भी मंदिर और राम के नाम पर वोट मांग रही है. उन्होंने कहा इस बार का चुनाव बहुत असाधारण है, भाजपा 400 पार का नारा लगा कर 420 का खेल खेल रही है और 300 के नजदीक भी दिखाई नहीं दे रही है. जिस तरीके से आज पीएम मोदी बात कर रहे हैं,आज तक मैंने किसी ऐसे प्रधानमंत्री को नहीं देखा. इस बार के चुनाव में कोई ठोस मुद्दा नहीं है.आज के समय में सरकार से सवाल नहीं पूछ सकते, जो सरकार महंगाई कम करने और बेरोजगारी दूर करने के नाम पर सरकार में आई थी, आज वही सरकार लोगों को महंगाई का मार झेलवा रही है.
ये भी पढ़ें- IPS जीपी सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, दर्ज FIR पर लगी रोक
इंडिया शाइनिंग कि तरह 400 पार का नारा भी हो सकता है फेल
उन्होंने कहा कि देश भर में ये चुनाव करवट ले रहा है, और भाजपा एक-एक सीट बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. 400 पार का नहीं पता लेकिन साल 2004 दोहराया जा सकता है. जिस तरह से वर्ष 2004 में इंडिया शाइनिंग का नारा दिया गया था और वह नारा फेल हो गया था. उसी तरह 400 का नारा भी फेल हो सकता है. योगेंद्र यादव ने आगे कहा अगर विपक्ष अच्छा होता तो देश का यह दुर्भाग्य नहीं होता. पिछले 10 साल के कामकाज को लेकर लोग अब सरकार से सवाल पूछने लगे हैं पर सत्तारूढ़ दल के पास कोई जवाब नहीं है. चुनाव में सामान्य सवाल अब उठने लगे है, जनता सवाल कर रही है जागरूक हो गयी है और अब देश में बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है.