Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं. शनिवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देश के तमाम मीडिया आउटलेट्स की ओर से शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. हालांकि 44 दिनों तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद 4 जून को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल में देश की जनता का मूड पता चल जाएगा. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जानिए किसके हाथ में जा रही है केंद्र की सत्ता.
तमिलनाडु
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में तमिलनाडु की 39 सीटों में से NDA को 2-4 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं INDIA ब्लॉक को 33-37 सीटें मिल रही हैं. वहीं INDIA ब्लॉक को 46 फीसदी और NDA को 22 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
कर्नाटक
कर्नाटक की 28 सीटों में से NDA को 20-22 सीटें और INDIA ब्लॉक को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है. साथ ही JDS को 3 सीटें मिल सकती हैं.
केरल
केरल की 20 सीटों में से NDA को 2-3, कांग्रेस को 13-14, UDF+ को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है. साथ ही LDF को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.
बिहार
बिहार की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें और INDIA ब्लॉक को 7-10 सीटें मिलने का अनुमान है. साथ ही अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. NDA को 43 फीसदी और INDIA ब्लॉक को 48 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
झारखंड
झारखंड की 14 सीटों में से NDA को 8-10 सीटें और INDIA ब्लॉक को 4-5 सीटें मिलने का अनुमान है. NDA को 50 फीसदी और INDIA ब्लॉक को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से NDA(BJP) को 10-11 सीटें और INDIA(कांग्रेस) ब्लॉक को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. BJP को 57 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से NDA को 28-29 सीटें और INDIA ब्लॉक को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. NDA को 61 फीसदी, INDIA ब्लॉक को 33 फीसदी और BSP को 2 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
राजस्थान
राजस्थान की 25 सीटों में से NDA को 16-19 सीटें और INDIA ब्लॉक को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है. NDA को 51 फीसदी, INDIA ब्लॉक को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
गुजरात
गुजरात की 26 सीटों में से NDA को 25-26 सीटें और INDIA ब्लॉक को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. NDA को 63 फीसदी, INDIA ब्लॉक को 33 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
गोवा
गोवा की 2 सीटों में से NDA को 1 सीटें और INDIA ब्लॉक को 1 सीटें मिलने का अनुमान है. NDA को 52 फीसदी, INDIA ब्लॉक को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
दिल्ली
दिल्ली की 7 सीटों में से NDA को 6-7 सीटें और INDIA ब्लॉक को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. NDA को 54 फीसदी, INDIA ब्लॉक को 44 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान हैं.
हरियाणा
हरियाणा की 10 सीटों में से NDA को 6-7 सीटें और INDIA ब्लॉक को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
पंजाब
दिल्ली की 13 सीटों में से NDA को 2-4 सीटें, AAP को 0-2, शिरोमणि अकाली दल को 2-3 और INDIA ब्लॉक को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड की सभी 5 सीटें भाजपा को मिलती दिख रही हैं.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर की सभी 6 सीटों में से NDA को 0-2 सीटें और INDIA ब्लॉक को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
केंद्र शासित प्रदेश
केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 5 सीटें NDA को 0-5 सीटें मिल रही हैं.
नॉर्थ ईस्ट
नॉर्थ ईस्ट की सभी 11 सीटों में से BJP को 4, कांग्रेस को 3, NPP को 1, NPF को 1, VPP को 1 सीट और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों में से NDA को 28-32 सीटें और INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से NDA को 26-31 सीटें, TMC को 11-14 और INDIA ब्लॉक को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
तेलंगाना
तेलंगाना की 17 सीटों में से NDA को 11-12 सीटें INDIA ब्लॉक को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से NDA को 21-23 सीटें INDIA ब्लॉक को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
ओडिशा
ओडिशा की 21 सीटों में से NDA को 18-20 सीटें, BJD को 0-2 और INDIA ब्लॉक को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से NDA को 67-72 सीटें और INDIA ब्लॉक को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है.