Maharashtra Assembly Election: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर डायरेक्ट निशाना साधा है. सोमवार को राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के चुनावी नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर घेरा. राहुल ने पीएम के नारे का मतलब धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा.
राहुल की तिजोरी में क्या?
मुंबई में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने एक तिरोजी खोली और एक पोस्ट लहराया. राहुल ने सवाल किया, सेफ कौन है? इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा. धारावी का भविष्य सेफ नहीं है. राहुल ने तिजोरी का लॉक खोल इसमें से दो पोस्टर निकाले. एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी. वहीं, दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना हुआ था. राहुल ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किया.
महाराष्ट्र का चुनाव गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच का चुनाव है।
अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले। करीब 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को देने की तैयारी है।
कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई,… pic.twitter.com/KwJ6TpGEyB
— Congress (@INCIndia) November 18, 2024
राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
राहुल ने आगे कहा, हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में 3 हजार रुपए जमा करेंगे. महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा मुफ्त रहेगी. किसानों के 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दी जाएगी. अभी हम तेलंगाना, कर्नाटक में जाति जनगणना करवा रहे हैं. हम महाराष्ट्र में भी कराएंगे.
धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। वे वहां वर्षों से रह रहे हैं।
धारावी को कन्वर्ट करने में कई सारी समस्याएं हैं। मैंग्रोव की जमीन छीनी जा रही है। एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए।
देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा… pic.twitter.com/e2TP0nYUUw
— Congress (@INCIndia) November 18, 2024
अडानी को सौंपा जा रहा सब कुछ- राहुल गांधी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता विपक्ष राहुल ने कहा- धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है, वे वहां सालों से रह रहे हैं. धारावी को कन्वर्ट करने में कई सारी समस्याएं हैं. मैंग्रोव की जमीन छीनी जा रही है. एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए हैं. देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है, जिसका प्रधानमंत्री से पुराना रिश्ता है. अडानी ये काम अकेले नहीं, प्रधानमंत्री की मदद सो कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मिथुन को पाकिस्तानी डॉन फारुख ने दी धमकी, कहा- तुम फेल एक्टर, माफी मांग वर्ना पीछा नहीं छोड़ूंगा
20 नवंबर को चुनाव
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. यहां एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे. इस बार चुनाव में महायुति और एमवीए के बीच डायरेक्ट फाइट है.