Maharashtra Result: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों के बीच राज्य में NDA को प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली है. इस जीत के बाद अब प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है. राज्य में महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मगर इससे पहले महाराष्ट्र में अगला CM कौन होगा इस पर रिएक्शन आने लगे हैं.
#WATCH | Baramati, Maharashtra | As NCP leader & Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar leads in Baramati, Sunetra Pawar says, “It is a very fortunate day for Ajit dada, NCP, for the public and Baramati. I thank the people of Baramati for extending their support to Ajit dada. This is… pic.twitter.com/SsOmwcXRZY
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महायुति गठबंधन की एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से सबसे बड़ा बयान सामने आया है. अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा है कि उनके पति को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के अगले चेहरे को लेकर राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने बारामती में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जो जनता चाहती है कि दादा (अजीत पवार) मुख्यमंत्री बनें, वहीं मैं भी चाहती हूं, लेकिन अभी सब आंकड़ों का खेल है देखते हैं क्या होगा.’
पति ने बनें सीएम- सुनेत्रा पवार
महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने वाली महायुति में जश्न का माहौल है. चुनावी नतीजों के बीच बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना तीनों पार्टियों ने सीएम पद के लिए दावा ठोक दिया है. सबसे बड़ा बयान अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का आया है. इन्होंने अपने पति अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने कहा, ‘जो जनता चाहती है कि दादा मुख्यमंत्री बनें, वहीं मैं भी चाहती हूं, लेकिन अभी सब आंकड़ों का खेल है देखते हैं क्या होगा.
महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 220 के करीब सीटें मिल रही हैं. इन रुझानों से यह तो तय हो गया है कि राज्य का मुख्यमंत्री इस गठबंधन से ही होगा, लेकिन वो चेहरा होगा कौन इसको लेकर अभी कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है. बीते दिनों एकनाथ शिंदे ने भी कहा था कि वह इस बार मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. इस बार महाराष्ट्र का सीएम महायुति से होगा.
यह भी पढ़ें:कुंदरकी में BJP ने कैसे लिखी जीत की इबारत…क्या मुसलमानों ने सपा से कर लिया किनारा? जानें पूरी ABCD
जो पार्टी बड़ी, सीएम उसका- बीजेपी
इधर, भाजपा की ओर से भी सीएम पद के लिए दावे ठोके जाने लगे हैं. महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी के बड़े नेता प्रवीण दारेकर ने कहा है कि चुनाव में यही नियम चलता है कि जिसकी पार्टी सबसे बड़ी होती है, मुख्यमंत्री उसका ही होता है.
प्रवीण दारेकर ने आगे कहा, सीएम बीजेपी का चेहरा ही बनेगा.’ वहीं बीजेपी के इस बयान पर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि चुनाव से पहले हम तीन पार्टियों के बीच ऐसा कुछ तय नहीं हुआ था कि जो पार्टी बड़ी होगी सीएम उसी का होगा.