Vistaar NEWS

UP News: चुनाव बाद मंत्री पद से हटा दिए जाएंगे ओपी राजभर? सपा के दावे पर खुद दिया जवाब

UP News, Om Prakash Rajbhar

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर

UP News: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान थम चुका है. 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इस बीच सभी दलों की ओर से नए-नए दावे किए जा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर(Om Prakash Rajbhar) को लेकर भी एक दावा किया जा रहा है. दरअसल, समाजवादी पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री पद से हटा दिया जाएगा. इस पर ओम प्रकाश राजभर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी चुनाव बाद विदेश जाने वाले हैं.

वह जनता को लूटकर सब मजा ले रहे हैं- राजभर

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए सपा की ओर से किए जा रहे दावे को गलत बताया और सपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि वह दोनों यानी अखिलेश यादव और राहुल गांधी जानते हैं कि चुनाव के बाद यहां नहीं रहेंगे. दोनों ही विदेश जाने वाले हैं. यह वह है जो अपने बारे में सोचते हैं और वही दूसरे के लिए भी कहते हैं. एक चला जाएगा इटली और एक चला जाएगा विदेश में दूसरी जगह. वह जनता को लूटकर सब मजा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘भाजपाई बहकावे में न आइएगा…’, अखिलेश यादव ने सपा नेताओं के लिए जारी किया संदेश, कहा- सतर्क रहें

अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं- ओपी राजभर

इसके साथ कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की ओर से लोकसभा चुनाव में घोसी सीट पर जीत के दावे पर भी पलटवार किया है. उन्होंने अखिलेश यादव को अपरिपक्व नेता बताते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धरातल की जानकारी तो हैं नहीं. वह यह तक नहीं बता पाएंगे की घोसी लोकसभा क्षेत्र में कौन-कौन सी जातियां है. वह यादव, मुस्लिम और भूमिहार के अलावा किसी के बारे में नहीं बता पाएंगे लेकिन हमें यहां के हर एक गांव और किस गांव में कौन सी जातियां रहती है सभी के बारे में पता है. बता दें कि, घोसी सीट से ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं.

Exit mobile version