Lok Sabha Election 2024: देश में सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान होने वाला है. इस बीत भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पांचवें चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे. पश्चिम बंगाल में उन्होंने बैरकपुर, आरामबाग, हुगली और हावड़ा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और INDIA ब्लॉक पर जमकर बरसे. उन्होंने
TMC के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री- PM Modi
बैरकपुर में पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की आजादी के बाद 50 वर्ष तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाई, लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और पलायन मिला. कांग्रेस और INDI अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया. आज TMC ने इसे घोटाले का गढ़ बना दिया है. एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी, आज TMC के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है. एक समय था, जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था, लेकिन आज TMC के संरक्षण में यहां घुसपैठी फल-फूल रहे हैं.
PM Modi बोले- यहां TMC सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती
पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल में TMC सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती. कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है. इस दौरान उन्होंने आज TMC हो या कांग्रेस या फिर पूरा इंडी अलांयस, मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं. पहला धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. दूसरा SC-ST-OBC का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा. तीसरा रामनवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा. चौथा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा. पांचवां CAA कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा. TMC के MLA ने कहा कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे. सोचिए, इतनी हिम्मत… इतना साहस!
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने जनता को बड़ी गारंटी, बोले- "…जबतक मोदी है CAA कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा…"#CAA #PMModi #BJP #LokSabhaElection2024 #WestBengal #VistaarNews pic.twitter.com/CtWOY5cHGf
— Vistaar News (@VistaarNews) May 12, 2024
काजी नजरुल इस्लाम और सत्यजीत रे की धरती- PM Modi
हुगली में पीएम मोदी ने कहा, ‘यह धरती गुरुदेव टैगोर, काजी नजरुल इस्लाम और सत्यजीत रे की धरती है, लेकिन यहां TMC के राज में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. यहां विपक्ष को, जागरूक नागरिकों को, स्वतंत्र आवाज को दबाया जा रहा है. हालात तो यह हैं कि सोशल मीडिया पर कोई हंसी मजाक का पोस्ट कर दे या कोई कार्टून शेयर कर दे, तो उसको धमकाया जाता है, उसका जीना मुश्किल कर दिया जाता है. शिक्षक भर्ती घोटाला, पॉन्जी स्कैम, कोयला स्कैम, चिटफंड स्कैम, राशन स्कैम… कितनी बड़ी लिस्ट है. TMC वालों कान खोल कर सुन लो, अगर इस प्रकार की कोई हरकत की तो लेने के देने पड़ जाएंगे.