Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: 13 मई को पीएम मोदी दाखिल कर सकते हैं नामांकन, वाराणसी में तैयारियां तेज, रोड शो में कई बड़े नेता हो सकते हैं शामिल

Lok Sabha Election, PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. इस बीच खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से 13 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि सातवें चरण के लिए 7 मई से नामांकन शुरू होने वाले हैं और इसके लिए 14 मई अंतिम दिन निर्धारित है. 11 मई को शनिवार है और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं होंगे. ऐसे में सोमवार, 13 मई को पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए वाराणसी(Varanasi) में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बैठकों का दौर जारी हो गया है. इसके साथ ही वह भव्य रोड शो भी करेंगे.

‘नामांकन को भव्य बनाने के लिए दिशा-निर्देश’

पीएम मोदी के नामांकन की सूचना मिलते ही BJP की वाराणसी इकाई एक्टिव मोड में आ गई. पीएम मोदी के नामांकन की तैयारियों के लिए BJP राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में नामांकन प्रक्रिया की तैयारी को लेकर एक बैठक ली. सुनील बंसल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने यह कहा कि 10 मई के बाद किसी भी दिन पीएम मोदी के नामांकन की तिथि निर्धारित हो सकती है. हमें नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ‘…बेहतर होगा BJP को ही वोट दें’, अधीर रंजन के बयान पर गरमाई सियासत, TMC ने कहा- बहरामपुर के लोग देंगे विश्वासघात का जवाब

‘NDA के बड़े नेता रोड शो में होंगे शामिल’

बैठक में सुनील बंसल ने कहा कि पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने में काशीवासियों की सबसे बड़ी भूमिका होगी. साथ ही उनकी भागीदारी भी बड़ी संख्या में होगी. नामांकन के दौरान सड़कों पर जन सैलाब नजर आए. इसके लिए हम सभी को अभी से चिंता करना है. इस बैठक में BJP के लोकसभा, विधानसभा, मंडल सामाजिक संपर्क टोली, सोशल मीडिया, विशेष संपर्क टोली सहित अलग-अलग वर्ग के कार्यकर्ता मौजूद थे. नामांकन से पहले पीएम मोदी वाराणसी में भव्य रोडशो भी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के BJP और NDA सहयोगी दलों के बड़े नेता भी पीएम मोदी के रोड शो में पहुंच वाले हैं.

Exit mobile version