Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: 9वीं बार बिहार का दौरा करेंगे PM Modi, काराकाट के साथ पटना-बक्सर में भी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Lok Sabha Election 2024, PM Modi, Lok Sabha Election

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Bihar Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे खत्म होने वाला है. केवल दो चरणों के ही मतदान बचे हैं. ऐसे में बिहार में सियासी हलचल तेज है. बिहार में अंतिम दो चरणों के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीत NDA और कांग्रेस की अगुवाई वाली INDIA ब्लॉक के सभी दलों अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार का दौरा करने वाले हैं. शनिवार को पीएम मोदी तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह काराकाट में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री का इस चुनाव में यह 9वां बिहार दौरा होने वाला है.

उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में रैली करेंगे PM Modi

पीएम मोदी शनिवार को राज्य में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की पहली सभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पटना के बिक्रम स्थित कृषि भवन में प्रस्तावित है.इसके बाद वह काराकाट लोकसभा पहुंचेंगे. जहां वह NDA प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में रैली करेंगे. बता दें कि काराकाट में BJP के बागी भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. इस कारण काराकट सीठ पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. काराकाट के बाद पीएम मोदी बक्सर लोकसभा में रैली को संबोधित करेंगे. यह सभा अहिरौली में होनी है. पाटलिपुत्र में BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव और बक्सर से मिथिलेश तिवारी के समर्थन में रैली होगी.

यह भी पढ़ें: Bihar News: पत्थर फेंकती भीड़, फायरिंग करते लोग… मतदान के बाद छपरा में हुई हिंसा का वीडियो आया सामने

PM Modi के बाद BJP अध्यक्ष नड्डा भी करेंगे रैली

बता दें कि, इन तीनों सीटों पर आखिरी यानी सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी ने अबतक 8 बार बिहार का दौरा किया है. इससे पहले उन्होंने पटना में रोड शो किया था. इसके अलावा नवादा, जमुई, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर, दरभंगा, गया, हाजीपुर, वैशाली, सारण, महाराजगंज और पूर्वी चम्पारण में चुनावी सभाओं को पीएम मोदी संबोधित कर चुके हैं. इसके साथ ही वहीं, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मई को काराकाट, आरा और नालंदा में चुनावी रैली करने वाले हैं. जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 मई को काराकाट, बक्सर और पटना साहिब में रैली करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी सातवें चरण में एक-दो लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित कर सकते हैं.

Exit mobile version