Rahul Gandhi Net Worth: देश मे लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने चुनावी हलफनामा दाखिल किया है. उसके मुताबिक राहुल गांधी के पास फिलहाल 55 हजार रुपए कैश हैं. निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपए रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि करोड़ों के मालिक होने के बाद भी उनके पास न तो अपनी कार है और न ही अपना घर.
कई पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपए का डिपॉजिट
चुनाव आयोग को दी जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है. जिसमें 4 करोड़ 33 लाख 60 हजार 519 रुपये के शेयर और 3 करोड़ 81 लाख 33 हजार 572 रुपये के म्यूचुअल फंड, 26 लाख 25 हजार 157 रुपये बैंक बैलेंस और 15 लाख 21 हजार 740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड शामिल हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपए का डिपॉजिट कर रखा है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुंगेर में BJP कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया ललन सिंह का हाथ, मांगने लगे 5 साल के काम का हिसाब
राहुल की कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख की
2024 लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी के पास कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार रुपए की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11 करोड़ 14 लाख रुपए की है. इस तरह कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 20 करोड़ 38 लाख 61 हजार की है. हालांकि इन सब के बीच राहुल गांधी पर करीब 49 लाख 79 हजार रुपए की देनदारी भी है. बताते चलें कि राहुल गांधी ने 2004 में जब पहला चुनाव लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपए थी.
पिछले चुनाव में थी 15 करोड़ रुपए की संपत्ति
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही उनके उपर 72 लाख रुपए की देनदारी भी थी. ऐसे में पिछले 5 सालों के दौरान राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.अचल संपत्ति के रूप में राहुल गांधी के पास दिल्ली के महरौली स्थित गांव सुल्तानपुर में लगभग 3.778 एकड़ की कृषि भूमि है जो उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ संयुक्त प्रॉपर्टी है.
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से हासिल की एमफिल की डिग्री
इसके अलावा गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर्स में 5,838 वर्ग फीट के वाणिज्यिक अपार्टमेंट (कार्यालय स्थान) उनके नाम पर है, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 9.05 करोड़ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी आय का स्रोत सांसद के तौर पर आने वाला वेतन, रॉयल्टी, किराया, बांड से ब्याज और म्यूचुअल फंड से मिलने वाला लाभ है. हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की डिग्री की है. इसके अलावा उन्होंने रोलिंस कॉलेज फ्लोरिडा में आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ देश भर के कई राज्यों में 18 मामले दर्ज हैं.