Vistaar NEWS

UP News: ‘मेरी जगह बेटे को टिकट मिला’, यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण का बड़ा बयान, बोले- मेरे साथ भाजपा खड़ी

बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

UP News: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी मेरे साथ खड़ी है. भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी ने मेरी जगह मेरे बेटे को टिकट दिया है. अगर किसी और को उम्मीदवार बनाया होता तो कहा जा सकता था कि वह मेरे साथ नहीं खड़ी थी.

टिकट कटने पर कही ये बात

बृजभूषण शरण ने टिकट कटने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘जो हो गया, सो हो गया अब शिकायत की क्या बात है? भाग्य से बड़ा तो कोई होता नहीं है, पार्टी का निर्णय है, ऊपर वाले का भी यही निर्णय होगा तो कोई दिक्कत नहीं है. मेरी जगह मेरे बेटे को टिकट मिला है.’

कैसरगंज से भाजपा ने करण भूषण को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि इसी कारण भाजपा ने बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, कोर्ट ने 1 जून तक के लिए दी अंतरिम जमानत

बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज के अलावा आसपास की दो-तीन सीटों पर भी खासा प्रभाव है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कैसरगंज से बृजभूषण शरण ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें 5,81,358 वोट मिले थे. वहीं, बसपा उम्मीदवार चंद्रदेव राम यादव को 3,19,757 वोट मिले थे. बता दें कि 2014 और 2009 के चुनाव में भी बृजभूषण ने यहां से जीत का परचम लहराया था.

कब डाले जाएंगे वोट?

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को कैसरगंज सीट पर वोटिंग होगी. इसके अलावा लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद और गोंडा में भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे.

Exit mobile version