Vistaar NEWS

UP Politics: कौन हैं श्याम सिंह यादव? जिन्हें धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की जगह BSP ने जौनपुर से बनाया उम्मीदवार

श्याम सिंह यादव

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित जौनपुर लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. बीएसपी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी सिंह का टिकट काटकर निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को पुनः उम्मीदवार बनाया है.

टिकट मिलने पर श्याम सिंह यादव ने कहा, “मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि रात 1 बजे मुझे बहन जी ने फोन किया और अपने आशीर्वाद से नवाजा और कहा कि आपको फिर से जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बना रही हूं. अपने कागज वगैरह तैयार कर लो. मैं तो आज बाहर के लिए निकलने वाला था बाहर के लिए, ये तो संयोग है कि उनका फोन आ गया रात को. मेरे सब पेपर वगैरह तैयार हैं.”

कौन हैं श्याम सिंह यादव?

31 मार्च 1954 को जन्मे श्याम सिंह यादव यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह बहुजन समाज पार्टी के सदस्य और लोकसभा में पार्टी के नेता हैं. यादव राजनेता बनने से पहले पीसीएस रहे हैं. इसके अलावा वह अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक गेम्स 2008 और मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स 2006 में भारतीय शूटिंग टीम को प्रशिक्षित भी किया है.  श्याम सिंह यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी और एलएलबी की डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर सीकरी से बेटे को चुनाव लड़ाना MLA पिता को पड़ा भारी, भाजपा ने थमाया कारण बताओ नोटिस

धनंजय सिंह खुद लड़ना चाहते थे चुनाव

जौनपुर से बाहुबली नेता धनंजय सिंह खुद चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन मार्च 2024 में एमपी-एमलए कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल से जुड़े चार साल पुराने अपहरण मामले में उन्हें 7 साल की सजा सुना दी. जिसके बाद धनंजय सिंह की जगह उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को बीएसपी ने जौनपुर से टिकट दिया था. हालांकि अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को ही उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है.

Exit mobile version