Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में दो हाई प्रोफाइल सीटों को लेकर सियासत उबाल पर है. कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी न घोषित करने पर अमेठी और रायबरेली को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. शनिवार को इसके लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई. लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बड़ा बयान दिया है.
दोनों सीटों पर मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे फैसला
न्यूज एजेंसी PTI ने कांग्रेस नेताओं के हवाले से जानकारी दी है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इन दोनों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करने का अधिकार दे दिया है. खबर यह भी है कि कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने पार्टी आलाकमान से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इन सीटों से उतारने का निवेदन किया है.
चुनाव छिपकर नहीं लड़े जाते- सुप्रिया श्रीनेत
इस बीच कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उपर रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों से प्रत्याशी तय करने फैसला सौंर दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव छिपकर नहीं लड़े जाते, यह सभी के सामने आकर लड़े जाते हैं. जब भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा, इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
अविनाश पांडे-अराधना मिश्रा ने आलाकमान से किया आग्रह
आपको बता दें कि बीते शनिवार को हुई कांग्रेस की CEC की बैठक में अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है और फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ने बैठक में आलाकमान से आग्रह किया था कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ना चाहिए, हालांकि इस पर कोई फैसला नहीं हुआ.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा फैसला- राहुल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अमेठी और रायबरेली के स्थानीय नेताओं ने भी पिछले दिनों नेतृत्व से आग्रह किया था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इन सीटों से चुनाव लड़ाया जाए. बता दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा. पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उसे मानेंगे.