Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. शनिवार, 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजे सामने आएंगे. नतीजों से पहले दोनों राज्यों के लिए EXIT POLL सामने आ गए. इन एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में बीजेपी+ की सरकार बन रही है. इस साल लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव में आए एग्जिट पोल नतीजों के सामने धराशाई हो गए थे, जिसके बाद एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे थे. ऐसे में दोनों राज्यों के लिए आए ये एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल में तब्दील होंगे या नहीं, ये 23 नवंबर को पता चलेगा.
बुधवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. मगर उससे पहले एग्जिट पोल्स सामने आ चुके हैं. अलग-अलग एजेंसियों के इस एग्जिट पोल में महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी+ की सरकार बनती दिख रही है.
20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग कम्पलीट होते ही, एग्जिट पोल्स सामने आने लगे. महाराष्ट्र में कुल 11 एग्जिट पोल्स सामने आये हैं. जिसमें 8 पर महायुति यानी बीजेपी+ की सरकार बन रही है.
वहीं अब बात करें महायुति की तो महाराष्ट्र में आए एग्जिट पोल्स में 8 पर बीजेपी+ की सरकार बनती दिख रही है. न्यूज 18 मैट्रिज, P-MARQ, चाणक्य स्ट्रैटजीज, पोल डायरी, रिपब्लिक, लोकशाही मराठी रुद्र के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.
वहीं इनके एग्जिट पोल में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गूट और शरद पवार की एनसीपी के गठबंधन की महाविकास अघाड़ी राज्य में बनाने से चूकती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में आए 11 एग्जिट पोल में 3 पर महाविकाश अघाड़ी की सरकार बनती दिखाई गई है. इलेक्टोरल एज, SAS Group और भास्कर रिपोर्टर्स पोल ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती दिखाई है. इसमें उन्हें 130 से 155 सीटें आती दिख रही है.
अब बात झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल की. झारखंड में 8 एजेंसियों ने एग्जिट पोल दिए हैं. जिसमें से 4 में बीजेपी+ की सरकार बनती दिख रही है तो 2 में इंडी ब्लॉक की. इसके साथ ही 2 एग्जिट पोल में हंग असेंबली के आसार जताए हैं.
झारखंड विधानसभ चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में भास्कर रिपोर्टर्स पोल, न्यूज़-18 मैट्रीज, चाणक्य स्ट्रैटजीज, पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में प्रदेश में NDA की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, P-MARQ, एक्सिस माई इंडिया ने झारखंड में इंडी ब्लॉक की सरकार बनने के अनुमान जताए हैं.
मैट्रिज़ के मुताबिक महाराष्ट्र में
महायुति: 150-170
महाअघाड़ी: 110-130
अन्य: 9-10
मैट्रिज़ के मुताबिक झारखंड में
बीजेपी+: 42-47
जेएमएम+: 25-30
अन्य: 1-4
Peoples Pulse के मुताबिक झारखंड में
बीजेपी+: 42-53
जेएमएम+: 25-37
अन्य: 5-9
Chanakya Strategies के मुताबिक महाराष्ट्र में
महायुति: 152-160
महाअघाड़ी: 130-138
अन्य: 06-08
Chanakya Strategies के मुताबिक झारखंड में
बीजेपी+: 45-50
जेएमएम+: 35-38
अन्य: 3-5
P-Marq के मुताबिक महाराष्ट्र में
महायुति: 137-157
महाअघाड़ी: 126-146
अन्य: 07-12
Poll Diary के मुताबिक महाराष्ट्र में
महायुति: 122-186
महाअघाड़ी: 69-121
अन्य: 12-29
JVC के मुताबिक झारखंड में
बीजेपी+: 40-44
जेएमएम+: 30-40
अन्य: 1
Peoples Pulse के मुताबिक महाराष्ट्र में
महायुति: 175-195
महाअघाड़ी: 85-112
अन्य: 7-12
Lokshahi Marathi-Rudra के मुताबिक महाराष्ट्र में
महायुति: 128-142
महाअघाड़ी: 125-140
अन्य: 18-23
Axis My India के मुताबिक झारखंड में
बीजेपी+: 25
जेएमएम+: 53
अन्य: 3
Electoral Edge के मुताबिक महाराष्ट्र में
महायुति: 118
महाअघाड़ी: 150
अन्य: 20