Today Weather Update: उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्य में तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 13 दिसंबर को दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 13 दिसंबर को न्यूनतम पारा 4 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बर्फ से ढकी पहाड़ियों से आ रही ठंडी हवाओं और साफ आसमान के कारण तापमान में गिरावट आ रही है. आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिस कारण कंपकंपी भी बढ़ेगी.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भोपाल और इंदौर में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 28 जिलों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. आज नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में शीतलहर चलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 13 दिसंबर को ठिठुरन भरी ठंड रहने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर से आ रही ठंडी और सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ने लगी है. गुरुवार को बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर इलाके में पंडो जनजाति के एक युवक की ठंड की वजह से मौत हो गई. वहीं, सरगुजा संभाग के पहाड़ी इलाकों में जमीन पर बर्फ जमने लगी है. यहां न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
बिहार में मौसम का हाल
आज, 13 दिसंबर को राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से कम न्यूनतम तापमान, 6-10°C के बीच बने रहने की संभावना है. जबकि दिन का अधिकतम तापमान 22-26°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
IMD के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 दिसंबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2°C पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया प्रखंड में दर्ज किया गया. जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.7°C मधुबनी में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: भारत के D Gukesh ने रचा इतिहास, 18 साल की उम्र में बने वर्ल्ड चैंपियन
स्कूल का समय बदला
इधर, ठंड को देखते हुए स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत ज्यादातर राज्यों में ठंड बढ़ गई है. पारा गिरने के साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.
इस स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव करके बच्चों को राहत देने की कोशिश की गई है. इससे उन्हें सुबह की ठंड से बचाया जा सकेगा. कई राज्यों में अभी सिर्फ किंडरगार्टन वालों का समय बदला गया है.
इन राज्यों का लिए बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल 16 और 18 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.