Vistaar NEWS

MP IAS IPS Transfer: मध्य प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, आधी रात 30 आईपीएस अधिकारियों का भी हुआ तबादला

MP IAS IPS Transfer

MP में 14 IAS और 30 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

MP IAS IPS Transfer: एमपी में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. जहां राज्य सरकार ने आधी रात के बाद 14 आईएएस के तबादले कर दिए गए. इस फेरबदल में इंदौर, जबलपुर और कटनी जैसे जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.

इसके अलावा 30 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. गृह विभाग से जारी इस आदेश में 13 जिलों के एसपी बदले हैं. इससे पहले सोमवार शाम को जारी आदेश में 20 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया था. इस सूची में 2 जिलों के एसपी बदले गए थे.

14 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

सरकार ने सोमवार (8 सितंबर) की देर रात प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है. रात में एमपी के 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया.  सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, 5 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. इनमें इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा शामिल हैं.

30 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

वहीं IAS के अलावा 30 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. गृह विभाग से जारी इस आदेश में 13 जिलों के एसपी बदले हैं.

Exit mobile version