Vistaar NEWS

MP: कूनो नेशनल पार्क में 8 साल की चीता नभा की मौत, नामीबिया से लाई गई थी, एक हफ्ते से चल रहा था इलाज

Female cheetah Naabha died in Kuno National Park.

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता नभा की मौत हो गई.

Cheetah dies in Kuno: कूनो नेशनल पार्क में 8 साल की मादा चीता नभा की मौत हो गई. नभा को नामीबिया से श्योपुर लाया गया था. कुछ दिन पहले नभा अपने सॉफ्ट रिलीज बोमा में घायल पाई गई थी. पिछले एक हफ्त से नभा का इलाज चल रहा था लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और शनिवार को उसकी मौत हो गई. अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है. PM रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा.

कूनो नेशनल पार्क में 26 चीते बचे

मादा नभा अपने सॉफ्ट रिलीज बोमा में घायल अवस्था में मिली थी. बताया जा रहा कि शिकार करने के दौरान नभा घायल हो गई थी. जिससे उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद पिछले एक हफ्ते से उसका इलाज चल रहा था.

वहीं नभा की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में 17 शावक समेत 26 चीते बचे हैं. 9 वयस्क चीतों में 6 मादा और 3 नर शामिल हैं.

नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका लाए गए चीते

चीता प्रोजेक्ट के तहत कूनो नेशनल पार्क को चुना गया है. इस पार्क में अफ्रीका से चीता लाकर बसाने की योजना बनाई गई. पहले तो कूनो एक अभ्यारण्य था. केंद्र की एक नोटिफिकेशन के बाद इसे नेशनल पार्क में बदला गया. दो साल पहले 17 सितंबर 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए, 8 चीतों को पार्क में छोड़ा गया. इसके बाद 18 सिंतबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को नेशनल पार्क में छोड़ा गया.

2 महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता नीरवा ने 5 शावकों को जन्म दिया था.

Exit mobile version