Vistaar NEWS

MP: भोपाल के कलियासोत डैम में डूबकर युवक की मौत, डूबने का Live Video, दोस्तों के साथ नहाने गया था

A young man died by drowning while bathing in Kaliyasot Dam in Bhopal.

भोपाल के कलियासोत डैम में नहाते समय युवक की डूबकर मौत हो गई.

Live video of drowning: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में युवक की डूबकर मौत हो गई. युवक के डूबने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. युवक अपने दोस्त के साथ डैम में नहाने गया था. लेकिन तभी गहरे में उतरने पर वह खुद को संभाल नहीं पाया और पानी में डूब गया. इस दौरान तीसरा युवक वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया.

नहाते समय मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहे थे वीडियो

बताया जा रहा है कि सभी युवक भोपाल के ही रहने वाले थे और नहाने के लिए कलियासोत डैम गए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक किनारे पर खड़ा है और जबकि दूसरा युवक डैम में तैर रहा है. 1 मिनट 23 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डैम के किनारे पर है. जबकि दूसरा युवक नहाते समय अचानक से गायब हो जाता है. काफी देर के बाद ढूंढने पर भी नहीं मिलता. वहीं हादसे के बाद घबराकर युवक के दोस्त पुलिस को फोन कर देते हैं.

बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतर जिलों में नदियां और नाले उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई जगहों पर लोगों और वाहनों के नदी और नालों में बहने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सोमवार को 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला. वहीं मंगलवार को 7 जिलों में लगातार बारिश के चलते बाढ़ा का खतरा है.

ये भी पढ़ें: ‘UP, बिहार आए तो पटक-पटककर मारेंगे’, भाषा विवाद पर निशिकांत दुबे ने दी चुनौती; उद्धव ठाकरे ने भाजपा सांसद को बता दिया ‘लकड़बग्घा’

Exit mobile version