Destroyed The Intoxicating Cough Syrup: मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa District) में नशीले सिरप के कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त की गई नशीली सिरप की 5 हजार 157 बोतलों को पुलिस ने नष्ट कर दिया. एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
रीवा के 7 थानों में की गई कार्रवाई
पुलिस ने जब्त करके थानों में कई सालों से पड़ी कोरेक्स की बोतलों को नष्ट किया है. रीवा जिले के 7 थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट(NDPS ACT) के तहत कोरेक्स कफ सिरप को प्रिज्म फैक्ट्री में नष्ट किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नशीली कफ सिरप के कारोबार को किसी भी तरह पनपने नहीं दिया जाएगा.
रीवा पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
रीवा में नशीली सिरप की 5 हजार से ज्यादा नशीली बोतलों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई रीवा पुलिस महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन और सतना ड्रग विनष्टीकरण समिति व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Drug Destruction Committee and Pollution Control Board) के सदस्यों की उपस्थिति में की गई है.
‘बड़ी संख्या में युवा करने लगे थे इस्तेमाल’
धीरे-धीरे नशे का गढ़ बनते जा रहे रीवा में पुलिस की कार्रवाई जारी है. जिले के अलग-अलग थानों में लगातार प्रतिबंधित कोरेक्स नशीली सिरप को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
