Raja Raghuwanhsi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मेघालय के शिलांग में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर के एक फ्लैट में रुकी थी. यह फ्लैट आरोपी विशाल चौहान ने किराए पर लिया था.
25 मई को इंदौर पहुंची थी सोनम
राजा रघुवंशी की हत्या केस में आरोपी सोनम रघुवंशी राजा के मर्डर के बाद इंदौर आ गई थी. जानकारी के मुताबिक सोनम 25 मई को इंदौर पहुंची थी. यहां देवासनाका स्थित एक वेल फर्निश्ड फ्लैट में सोनम रुकी हुई थी. इस फ्लैट का एग्रीमेंट सोनम का साथ देने वाले आरोपी विशाल चौहान ने अपने नाम से कराया था.
राज कुशवाह भी मिलने आता था
आरोपी विशाल ने एक न्यू कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में फ्लैट किराए पर लिया था, जिसका रेंट 17 हजार रुपए प्रति माह था. जानकारी के मुताबिक जब सोनम इस फ्लैच पर रुकी थी तब राज कुशवाह भी चोरी-चोरी उससे मिलने आता था.
करीब 15 दिन फ्लैट पर रुकी सोनम
बताया जा रहा है कि सोनम इस फ्लैट पर 15 दिन के लिए रुकी थी. वह ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप के जरिए खाना भी ऑर्डर करती थी. इसके अलावा राशन का इंतजाम आरोपी राज कुशवाह करता था. इस बिल्डिंग में CCTV तो लगे हैं लेकिन वह चालू नहीं हैं.
फर्म के मालिक ने खोला राज
यह चौंकाने वाला खुलासा प्रॉपर्टी मैनजमेंट फर्म के मालिक ने किया है. प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के मालिक शिलोम जेम्स ने दावा किया है कि आरोपी विशाल चौहान ने उससे किराए पर फ्लैट लिया था. रेंट एग्रीमेंट भी विशाल ने साइन किया था. विशाल ने फ्लैंट रेंट पर लेने से पहले 34 हजार रुपए भी दिए थे. इसमें दो महीने का रेंट था.
क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस?
इंदौर की गोविंद कॉलोनी निवासी सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को कैट रोड स्थित संगम नगर के राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. इस विवाह से दोनों परिवार खुश थे. शादी के बाद 20 मई को कपल हनीमून के लिए रवाना हुआ था. पहले कपल ने गुवाहटी में कामाख्या देवी के दर्शन किए. इसके बाद मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुए. 22 मई को कपल शिलांग पहुंचा और 24 मई से लापता थे. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली थी. वहीं, जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.
5 आरोपी गिरफ्तार
इस मर्डर केस में पुलिस ने सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वक्त मर्डर केस में पांचों आरोपी मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, पूछताछ में सोनम ने कबूल किया है कि वह राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल थी.
