Air India Plane Emergency landing: भोपाल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. एयर इंडिया का विमान(AIC 2487, A320 नियो, VT-EXO) दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था, तभी उड़ान के दौरान पायलट को प्लेन में कुछ तकनीकी दिक्क महसूस हुई. इसके बाद प्लेन की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि गनीमत रही कि विमान सवार सभी 172 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया.
विमान में सवार थे 172 लोग
विमान में कुल 172 लोग सवार थे. सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया की जांच की की जा रही है. इस तरह की घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं. अगर पायलट को कभी भी कोई तकनीकी खामी लगती है, तो इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. अधिकारियों का कहना है कि जांच में अगर चीजें सामान्य पाई गईं, तो विमान को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिग
— Vistaar News (@VistaarNews) November 3, 2025
◆ तकनीकी खराबी के चलते की गई इमरजेंसी लैंडिग
◆ विमान में 172 पैसेंजर और क्रू मेंबर सवार थे #MadhyaPradesh #Bhopal #Emergencylanding #BreakingNews pic.twitter.com/2dHUQ8CJGk
कार्गो होल्ड में मिली थी तकनीकी चेतावनी
एयर इंडिया का विमान(AIC 2487, A320 नियो, VT-EXO) दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ था. जानकारी के मुताबिक तभी कार्गो होल्ड में चेतावनी मिलने के बाद भोपाल हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया और पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी.
ये भी पढे़ं: MP News: ‘विपक्ष ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया’, शराबबंदी वाले बयान पर मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने दी सफाई
एक हफ्ते पहले भी एयर इंडिया के विमान की हुई इमरेजंसी लैंडिंग
करीब एक हफ्ते पहले नागपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया(Air India) की फ्लाइट पक्षी से टकरा गई थी. जिसके बाद फ्लाइट की नागपुर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी. हालांकि गनीमत ये रही कि सेफ लैंडिंग हो गई. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे. किसी को भी चोट नहीं लगी. दरअसल एयर इंडिया की नागपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान एआई-466 टेकऑफ के बाद कुछ ऊंचाई पर पहुंची थी. लेकिन ऊंचाई पर पहुंचते ही फ्लाईट एक पक्षी से टकरा गई. जिसके बाद आनन-फानन में पायलट ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. वहीं जांच में देरी के कारण फ्लाइट को रद्द किया.
