Vistaar NEWS

Indore: इंदौर से लेकर नेपाल तक अनवर कादरी ने 12 शहरों में फरारी काटी, पैसे खत्म हुए तो पत्नी की चेन बेची

Anwar Qadri(File Photo)

अनवर कादरी(File Photo)

Indore: लव जिहाद में फंडिंग का आरोपी और कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने सरेंडर से पहले कई शहरों में फरारी काटी. इंदौर से लेकर नेपाल तक कादरी 12 शहरों में छिपा रहा. इस दौरान उसने काफी पैसे खर्च किए. अनवर की बेटी आयशा ने होटलों के बिल का पेमेंट किया. नेपाल में रुकते समय अनवर कादरी ने पत्नी फरहाना से 75 हजार रुपये की मदद ली थी.

पैसे खत्म होने पर पत्नी की चेन बेची

इंदौर के अलावा अनवर कादरी फरारी के दौरान भोपाल, चेन्नई, नागपुर और काठमांडू समेत 12 शहरों में रुका था. काठमांडू में कादरी के पास होटल और अन्य चीजों के पेमेंट के लिए पैसे खत्म हो गए थे. जिसके बाद कादरी ने पत्नी की चेन बेच दी थी और उससे 75 हजार रुपये की मदद ली. 75 दिनों तक फरारी काटने के बाद कादरी ने इंदौर की जिला अदालत में सरेंडर कर दिया था.

पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी को चेन्नई बुलाया

अनवर कादरी फरारी के दौरान लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इस दौरान उसने पत्नी को चेन्नई को बुलाया. लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए बीच रास्ते से ही पत्नी को वापस भेज दिया. जिससे पुलिस उसकी लोकेशन तक ना पहुंच सके. फरारी के दौरान अनवर कादरी चेन्नई में भी रुका था. फरार के दौरान वो लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में रहा.

लव जिहाद में फंडिंग की बात कबूल कर चुका है कादरी

इंदौर में कांग्रेस पार्षद और लव जिहाद में फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी उर्फ डकैत से 3 दिन पहले पुलिस ने पूछताछ की थी. पुलिस की पूछताछ के दौरान कादरी ने लव जिहाद के लिए फंडिंग करने की बात कबूल की थी. अनवर कादरी ने बताया कि उसने 2 युवतियों को लव जिहाद के जाल में फंसाने वाले आरोपियों को 3 लाख रुपये की फंडिंग की थी.

ये भी पढे़ं: Indore News: इंदौर में लव जिहाद का मामला, युवती से छेड़छाड़ करने वाले शादाब की चप्पलों से पिटाई

Exit mobile version