Vistaar NEWS

Indore: लव जिहाद फंडिंग केस में फरार अनवर कादरी हैदराबाद और नेपाल में छिपकर रहा था, फरारी के दौरान दूसरी पत्नी भी थी साथ

Anwar Qadri, accused in the love jihad funding case (File Photo)

लव जिहाद फंडिंग केस का आरोपी अनवर कादरी(File Photo)

Anwar Qadri: इंदौर में लव जिहाद फंडिंग केस में फरार चल रहे अनवर कादरी को लेकर पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक मामले में फरार होने के बाद अनवर कादरी कई दिनों तक नेपाल में छिपकर रहा था. इस दौरान कादरी की केरल में रहने वाली दूसरी पत्नी भी साथ में थी. इतना ही नहीं वो अपना भेष बदलकर ही इंदौर की जिला कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था.

दूसरी पत्नी के साथ बदलता रहा लोकेशन

जानकारी के मुताबिक फरार होने के बाद कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी लगातार लोकेशन बदल रहा था. फरारी के दौरान कादरी की दूसरी पत्नी उसके साथ थी. बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद से ही कादरी ने लोकेशन बदलना शुरू कर दिया था. फरारी के दौरान वो केरल, हैदराबाद, दार्जलिंग, सिक्किम और नेपाल में छिपकर रहा. नेपाल से वो अपना हुलिया बदलकर इंदौर में सरेंडर करने आया था.

कादरी की मदद करने वालों को आरोपी बनाएगी पुलिस

लव जिहाद फंडिंग केस में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी कई दिनों तक फरार रहा. इस दौरान कई लोगों ने कादरी की मदद भी की. बताया जा रहा है कि कादरी की मदद करने वालों को भी पुलिस अब आरोपी बनाएगी. इसको लेकर बाणगंगा थाना पुलिस जांच कर रही है. साथ ही अनवर कादरी से भी पूछताछ कर रही है कि उसकी मदद किन किन लोगों ने की है.

ये भी पढे़ं: MP News: उज्जैन में बाबा महाकाल के VIP दर्शन होंगे बंद! हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

3 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है कादरी

लव जिहाद फंडिंग केस में आरोपी अनवर कादरी 3 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है. 29 अगस्त को कादरी ने इंदौर की जिला कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसको पुलिस रिमांड पर भेज दिया. हालांकि पुलिस ने 6 सितंबर तक की रिमांड मांगी थी. इसके पहले लंबे समय से लव जिहाद की फंडिंग केस में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर पुलिस ने 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

Exit mobile version