Vistaar NEWS

प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे एक्टर आशुतोष राणा; सुनाया ‘शिव तांडव’, बोले- मेरी पत्नी और बेटा भी आपको सुनते हैं

Ashutosh Rana meet Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा

Premanand Maharaj: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा प्रेमानंद महाराज से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. इस दौरान अभिनेता ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि आपको मेरी पत्नी और मेरा बेटा भी सुनते हैं. अगर आपकी दृष्टि हम पर पड़ जाए तो हम सैनिटाइज हो जाएंगे. मुलाकात के दौरान आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को शिवतांडव भी सुनाया.

10 मिनट तक हुई चर्चा

आशुतोष राणा प्रेमानंद महाराज से मथुरा स्थित उनके आश्रम मिलने पहुंचे थे. प्रेमानंद महाराज और बॉलीवुड अभिनेता के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई. इस दौरान आशुतोष राणा से कई बातों को लेकर प्रेमानंद महाराज ने चर्चा की. आशुतोष राणा ने कहा, ‘महाराज अब तक हम आपके भजन को सुनते थे, इसलिए मैंने सोचा कि अब साक्षात आपके दर्शन हो जाएं तो हम धन्य हो जाएंगे. अगर आपकी दृष्टि हमारे ऊपर पड़ गई तो हम सैनिटाइज हो जाएंगे.’

आशुतोष राणा ने अपने गुरु का परिचय दिया

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज का दर्शन किए और इस दौरान उन्होंने अपने गुरु का भी परिचय दिया. आशुतोष राणा ने बताया कि वह 1984 में गुरु दद्दा जी महाराज की शरण में आए थे और उनके जीवन के अंतिम क्षणों तक 2020 तक उनके साथ ही रहे.अभिनेता ने कहा, ‘गुरु कृपा के कारण ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं और आपकी दृष्टि हम पर पड़ी. वरना हम तो माया में ही फंसे रह जाते हैं.’

ये भी पढ़ें: अनोखा शिव भक्त! महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में स्नान करने 6000 KM की पैदल यात्रा पर निकला शख्स

प्रेमानंद महाराज से कहा- आप 85 साल रहेंगे

आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा की. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनकी किडनी खराब है और वो डायलसिस के सहारे हैं. जिसके जवाब में आशुतोष राणा बोले, ‘महाराज आप शरीर, मन और आत्मा तीनों तरीके से पूरी तरह स्वस्थ हैं. आप तो अभी 85 सालों तक रहेंगे.

नर्मदेश्वर महादेव भेंट किया

आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान उन्हें नर्मदेश्वर महादेव भेंट किया. इसके साथ ही उन्होंने श्री जी की सेवा के लिए लाल चंदन और कन्नौज का इत्र भी भेंट किया. मुलाकात के दौरान आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को शिव तांडव भी सुनाया. जिस पर प्रेमानंद ने कहा कि आपने शिव तांडव को बहुत ही आसान भाषा में समझा दिया.

Exit mobile version