Baba Bageshwar Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Bageshwar) की 10 दिवसीय पदयात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है. आज वृंदावन में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 का समापन होने वाला है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर बाबा के साथ सड़क पर बैठकर भोजन भी किया.
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव
CM डॉ. मोहन यादव सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 में शामिल होने के लिए वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा बागेश्वर के साथ सड़क पर भोजन भी खाया, जिसका वीडियो सामने आया है. पदयात्रा के दौरान CM मोहन यादव ने कहा- ‘यह बांके बिहारी का धाम है. क्या सड़क, क्या मकान सब सब महान है. बागेश्वर धाम महाराज की यश, कीर्ति इसी तरह से बढ़ती रहे. जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं, उसी तरह से बांके बिहारी भी मुस्कुराएंगे.’
सनातन यात्रा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन, सड़क पर बैठकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ खाया खाना #BageshwarDhamSarkar | सनातन हिंदू एकता पदयात्रा | #JubinNautiyal | Dhirendra Krishna Shastri | Mohan Yadav pic.twitter.com/FInzobE4MH
— Vistaar News (@VistaarNews) November 16, 2025
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का 10वां दिन आज
बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 का आज दसवां दिन है. यह पदयात्रा वृंदावन में प्रवेश कर चुकी है. यहां मां वैष्णो देवी मंदिर के पास चार धाम मंदिर के मैदान में पदयात्रा के समापन का मुख्य कार्यक्रम है. बता दें कि 170 KM लंबी यह पदयात्रा आज समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 6 घंटे ओवर टाइम के लिए सहमति जरूरी, 144 घंटे पर मिलेगा दोगुना वेतन
दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु
बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 में शामिल होने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी और कई साधु-संत भी पहुंचे. इस यात्रा में सिंगर जुबीन नौटियाल, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, पहलवान खली, एक्टर राजपाल यादव, फिल्म निर्देशक-निर्माता एकता कपूर, कथावाचक जया किशोरी, अनिरुद्धाचार्य, देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद बापू समेत कई कथावाचक और साधु-संत भी शामिल होने के लिए पहुंचे.
