Vistaar NEWS

‘AI के जमाने में HI की आवश्यकता है…’, बाबा बागेश्वर ने बताया एचआई का फुल फॉर्म

Baba Bageshwar Pt. Dhirendra Shastri (File Photo)

बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री(File Photo)

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने आर्टिफिशियल इंटेजीलेंस (Artificial Intelligence) के जमाना में एचआई (AI) लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एआई का जमाना है. रील के जमाने में रियलिटी नहीं खोना है. ये बात ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

क्या है एचआई का फुल फॉर्म?

बाबा बागेश्वर बुधवार (21 जनवरी) को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब एआई (AI) के जमाने में एचआई (HI) की आवश्यकता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ एचआई यानी हिंदुत्व इंटेलीजेंस (Hindutva Intelligence) की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि धर्म ही है जो पूरे देश में एकता ला सकता है. धर्म ही है जो पूरे विश्व को थर्ड वर्ल्ड वॉर से बचा सकता है. धर्म ही है जो विश्व में शांति ला सकता है. धर्म ही जिससे व्यक्ति को हिंसा नहीं, अहिंसा के मार्ग पर ले जाता है.

बाबा बागेश्वर पहले भी कर चुके हैं HI की बात

ये भी पढ़ें: Ladli behna Yojana: लाडली बहनों को बड़ी सौगात, सरकार 1 लाख रुपये देने की कर रही तैयारी

Exit mobile version