Vistaar NEWS

Baba Bageshwar: ‘जिन्हें वंदे मातरम और राम नाम से दिक्कत वे लाहौर चले जाएं…’, मथुरा में गरजे बाबा बागेश्वर

Baba Bageshwar said that those who oppose Vande Mataram and Ram Naam should go to Lahore.

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए चिन्मयानंद बापू और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली के छतरपुर से यूपी के वृंदावन तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के आठवें दिन मथुरा में बाबा बागेश्वर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि जिन्हें ‘राम नाम’ और ‘वंदेमातरम’ से दिक्कत है तो वे फिर से विचार करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे लाहौर का टिकट कटवा लें, यदि किसी के पास टिकट के लिए पैसे ना हों तो वे खुद कर्ज लेकर उसकी व्यवस्था करेंगे.

‘हिंदुओं के विरोधी, DNA टेस्ट करवाएं’

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा आठवें दिन उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं, बल्कि उन लोगों का विरोध करते हैं, राम और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान नहीं हैं. बाबा बागेश्वर ने कहा कि ऐसे लोग भारत में रहते हैं, भारत का खाते हैं लेकिन गुणगान उन लोगों का करते हैं जो राष्ट्र के विरोध में विचारों का समर्थन करते हैं.

ऐसे लोगों पर तंज कसते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वो तुम्हारे चाचा लगते हैं क्या? कुछ हिंदू भी गीता, गंगा, संतों और सनातन संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाते हैं. जैसा शुगर बीमारी की पुष्टि शुगर टेस्ट से होती है, ठीक वैसे ही, जो हिंदुओं का विरोध करते हैं, वे अपना डीएनए टेस्ट करवाएं.

ये भी पढ़ें: Chhapra Election Results 2025: नहीं चला खेसारी की ‘कलाकारी’ का जादू, BJP की छोटी कुमारी ने कर दी छुट्टी

16 नवंबर को यात्रा का समापन होगा

दिल्ली के छतरपुर के कात्यायनी मंदिर से बाबा बागेश्वर की पदयात्रा की शुरुआत 7 नवंबर को शुरू हुई. यात्रा फरीदाबाद, पलवल, बल्लभगढ़ होते हुए वृंदावन पहुंचेगी. यात्रा का समापन 16 नवंबर को श्री बांके बिहारी मंदिर में होगी. पदयात्रा में अलग-अलग क्षेत्रों की महान हस्तियां शामिल हो रही हैं.

Exit mobile version