Vistaar NEWS

MP News: कूनो नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, 5 महीने के चीता शावक की मौत

अफ्रीकी चीता गामिनी

अफ्रीकी चीता गामिनी

MP News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आई है. दरअसल, यहां अफ्रीकी चीता गामिनी के पांच शावकों में से एक की पांच महीने की उम्र में मौत हो गई. कुनो के एक अधिकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह मादा शावक की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे आपातकालीन उपचार दिया गया. लेकिन दुर्भाग्य से शावक की मौत हो गई.

रीढ़ की हड्डी में था फ्रैक्चर

इससे पहले 29 जुलाई की शाम को अफ्रीकी चीतों की नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान अधिकारियों ने देखा कि गामिनी के पांच शावकों में से एक अपने शरीर के पिछले हिस्से को उठाने में असमर्थ था. आगे जांच करने पर पता चला कि शावक अपने पूरे पिछले हिस्से को घसीट रहा है. यह देखते ही अधिकारियों ने तुरंत शावक को राष्ट्रीय उद्यान से बचाया और उसे अस्पताल ले आए. बयान में कहा गया, “जांच में पाया गया कि शावक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर था.”

यह भी पढ़ें: ‘डेथ सेंटर बन गए हैं कोचिंग सेंटर’, 3 छात्रों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और दिल्ली सरकार को थमाया नोटिस

गामिनी के केवर 4 शावक बचे

अधिकारियों के मुताबिक, शावक को निगरानी में रखा गया था. हालांकि, अभी तक गामिनी के 5 महीने के शावक की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस साल मार्च में अफ्रीकी चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया था. हालांकि, उनमें से एक की मौत 4 जून को हो गई थी और दूसरे की आज मौत हो गई. अब गामिनी के केवल चार शावक ही बचे हैं.

कुनो नेशनल पार्क में अब 13 वयस्क चीते और 12 शावक बचे हैं, जिनमें से सभी को “स्वस्थ और सामान्य” बताया गया है. वयस्क चीतों को संक्रमणों से बचाव के लिए आवश्यक उपचार दिया गया है. सभी चीतों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है.”

Exit mobile version