Vistaar NEWS

Bageshwar Baba ने जान से मारने की धमकी देने वाले पर किया पलटवार, कट्‌टरपंथी परवाना को कही ये बात

bageshwar baba

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शिवपुरी में कट्‌टरपंथी बरजिंदर परवाना के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के कट्टरपंथी नेता बलजिंदर सिंह परवाना के जान से मारने की धमकी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद के मामले में बयान दिया था. परवाना ने अर्थ का अनर्थ समझा है.

धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी

पंजाब के कट्टरपंथी नेता बलजिंदर परवाना ने कहा था- ‘बाबा नोट कर ले आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुझे भी मार डालेंगे.’ पंजाब के कपूरथला जिले में हुए समागम में परवाना ने यह बयान दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में परवाना यह भी कह रहा था- ‘मैं कहता हूं आओ, लेकिन एक बात याद रखना. हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा. उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया.’

धीरेंद्र शास्त्री ने किया पलटवार

परवाना के इस धमकी वाले बयान पर पलटवार करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘सिख हमारे भाई हैं. उनकी गालियां भी स्वीकार हैं, तालिया भी स्वीकार हैं. परवाना ने शायद बयान को ठीक से समझा नहीं है, क्योंकि वह हरिहर मंदिर के बारे में बात कर रहे थे, न कि हरिमंदिर साहिब के बारे में बात कर रहे थे. हमने संभल की जामा मस्जिद के लिए बात कही थी. परवाना ने अर्थ का अनर्थ समझा.’

ये भी पढ़ें- क्या है Bhopal Gas Tragedy का प्रतीक बन चुकी तस्वीर की कहानी, जिसे देख पूरी दुनिया की आंखें हो गई थीं नम

शिवपुरी में किया पलटवार

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने यह पलटवार शिवपुरी जिले में किया. वह इन दिनों शिवपुरी जिले के करैरा में कथा कर रहे हैं. 8 दिसंबर तक करैरा में यह कथा आयोजित होगी. बागेश्वर बाबा को धमकी मिलने के बाद से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है.

ये भी पढ़ें- Sidhi News: आपको क्या लगता था? नहीं लौटेंगे…PM मोदी से गुहार लगाने वाली लीला का फिर से VIDEO वायरल, याद दिलाया वादा

Exit mobile version